श्रीगंगानगर शहर में सफ़ाई व्यवस्था को लेकर आप पार्टी जिला...
श्रीगंगानगर शहर में सफ़ाई व्यवस्था को लेकर आप पार्टी जिलाध्यक्ष ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन विनोद राजपूत श्रीगंगानगर । आम आदमी पार्टी जिला अध...
October 03, 2023
IPL 2021: आईपीएल देखने से पहले पढे ये खबर , फिर मजा दोगुना हो जाएगा
Namo TV Bharat April 09, 2021
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हर रोचक जानकारी यहां मिलेगी.
आईपीएल के ये आंकड़े आपको हैरान कर देंगे.
इंतजार की घडि़यां कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगी. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore) के मुकाबले के साथ जैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज होगा, अगले करीब दो महीने तक सबकुछ मानो ठहर सा जाएगा. मगर टी20 क्रिकेट के इस रोमांच के सागर में गोते लगाने से पहले भी काफी कुछ ऐसा है जो आपको जानना चाहिए. वो आंकड़े जिन्हें देखने के बाद आईपीएल देखने का आपको मजा भी दोगुना हो जाएगा. आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे ज्यादा रन, सर्वाधिक विकेट, सबसे ज्यादा शतक, चौके और छक्के, ये सब आपको इस खबर में मिलेंगे. आइए जानते हैं आईपीएल का पूरा गणित.
सबसे ज्यादा रन: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 5878 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 5368 रनों के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना, तीसरे नंबर पर 5224 रनों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर मौजूद हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 5230 रनों के साथ चौथे और दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवर 5197 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
सबसे ज्यादा शतक : आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक पंजाब किंग्स के क्रिस गेल ने लगाए हैं. विराट कोहली के नाम 5 और डेविड वॉर्नर के नाम 4 शतक हैं. सीएसके के पूर्व बल्लेबाज शेन वॉटसन ने चार और आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने तीन शतक लगाए हैं.
सबसे ज्यादा अर्धशतक : इस मामले में 48 अर्धशतकों के साथ डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं. शिखर धवन के नाम 41 पचासे हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 39, विराट कोहली ने 39 और सुरेश रैना ने 38 अर्धशतक लगाए हैं.
सिक्सर किंग: 349 छक्के जड़कर क्रिस गेल इस मामले में कोसों आगे हैं. एबी डिविलियर्स ने 235, महेंद्र सिंह धोनी ने 216, रोहित शर्मा ने 213 और विराट कोहली ने 201 छक्के लगाए हैं.
चौके: शिखर धवन 591 चौके लगाकर टॉप पर हैं. उनके बाद डेविड वॉर्नर ने 510, विराट कोहली ने 503, सुरेश रैना ने 493 और गौतम गंभीर ने 491 चौके लगाए.
बेस्ट स्ट्राइक रेट: कोलकाता नाइटराइडर्स के आंद्रे रसेल ने 182.33 के तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स के निकोलस पूरन का स्ट्राइक रेट 165.39 का है. कोलकाता के सुनील नरेन ने 164.27, मुंबई के हार्दिक पंड्या ने 159.26 और सीएसके के मोइन अली ने 158.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
व्यक्तिगत स्कोर: क्रिस गेल ने पुणे के खिलाफ 66 गेंद पर 175 रन बनाए थे. ब्रेंडन मैकुलम ने आरसीबी के खिलाफ 73 गेंद पर 158 रन की पारी खेली. एबी डिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ 59 गेंदों पर 133, केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 69 गेंदों पर 132 और डिविलियर्स ने गुजरात के खिलाफ 52 गेंद पर 129 रन की पारी खेली.
सर्वाधिक विकेट : आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 170 विकेट लसित मलिंगा के नाम दर्ज हैं. उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के नाम 160 शिकार दर्ज हैं. मुंबई के पीयूष चावला ने 156, सीएसके के ड्वेन ब्रावो ने 153 और कोलकाता के हरभजन सिंह ने 150 विकेट हासिल किए हैं.
मैच में बेस्ट बॉलिंग : मुंबई के अल्जारी जोसेफ के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट लिए. वहीं सोहेल तनवीर ने सीएसके के खिलाफ 14 रन देकर 6 तो एडम जैम्पा ने हैदराबाद के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट लिए. अनिल कुंबले ने राजस्थान के खिलाफ 5 रन देकर पांच तो इशांत शर्मा ने 12 रन देकर 5 विकेट लिए.
डॉट बॉल: सबसे ज्यादा 1249 डॉट गेंदें हरभजन सिंह ने फेंकी हैं. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन ने 1170 डॉट गेंद डालीं. हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने 1164, मुंबई के लसित मलिंगा ने 1155 और मुंबई के पीयूष चावला ने 1148 डॉट गेंद फेंकी हैं.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023