भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह ब...
भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह बराड़़ के निधन पर दु:ख, व्यक्त की संवेदना भाजपा के लिए यह एक बड़ी क्षति :- शरणपाल सिंह र...
November 03, 2024
यात्रीगण ध्यान दें: लखनऊ-दिल्ली शताब्दी छोड़ 29 ट्रेनें 9 मई से होंगी निरस्त, यहां देखें गाड़ियों की पूरी सूची
Namo TV Bharat May 07, 2021
यात्रीगण ध्यान दें: लखनऊ-दिल्ली शताब्दी छोड़ 29 ट्रेनें 9 मई से होंगी निरस्त
- लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को छोड़कर 29 ट्रेनों को 9 मई से रेलवे बोर्ड निरस्त कर रहा है।
यूपी, लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को छोड़कर 29 ट्रेनों को 9 मई से रेलवे बोर्ड निरस्त कर रहा है। उतर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की घटती संख्या ले चलते यह फैसला लिया गया है। कुल 29 ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है, जिसमें शताब्दी, दुरंतो व राजधानी ट्रेनें शामिल हैं। इसमें लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 2003/04 शताब्दी एक्सप्रेस शामिल नहीं है। वहीं दूसरी तरफ 29 मई से भी रेलवे कई गाड़ियों को निरस्त करने जा रहा है।
13 मई तक आज से 14 ट्रेनों के फेरे बढ़ेंगे
रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों के फेरों में शुक्रवार से 13 मई तक वृद्धि करने का निर्णय लिया है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन (09129) बडोदरा से दानापुर 10 मई को व वापसी में ट्रेन (09130) दानापुर से बडोदरा 11 मई को चलेगी। ऐसे ही ट्रेन (09467) अहमदाबाद से दानापुर नौ मई को व वापसी में ट्रेन (09468) दानापुर से अहमदाबाद 11 मई को, ट्रेन (09061) बांद्रा से बरौनी 10 मई को व वापसी में ट्रेन (09062) बरौनी से बांद्रा 13 मई को, ट्रेन (09181) बांद्रा से दानापुर 11 मई को व वापसी में ट्रेन (09182) दानापुर से बांद्रा 13 मई को, ट्रेन (09035) मुबंई से मडुवाडीह 11 मई को व वापसी में ट्रेन (09036) मडुवाडीह से दादर 13 मई को, ट्रेन (09123) बांद्रा से गाजीपुर 10 मई को व वापसी में ट्रेन (09124) गाजीपुर से वालसाड 12 मई को और 09501 ओखा से गुवाहाटी 07 मई को व वापसी में ट्रेन (09502) गुवाहाटी से ओखा 10 मई को चलेगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024