जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
सांसद सत्र से पहले वाराणसी आयेंगे पीएम, जानिए काशी को क्या-क्या तोहफा देंगे पीएम मोदी?
Namo TV Bharat July 11, 2021
जानिए काशी को क्या-क्या तोहफा देंगे पीएम मोदी?
यूपी के सियासत में मिशन 2022 का आगाज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी अगले हफ्ते वाराणसी का दौरा करने जा रहा है. माना जा रहा है कि वहीं से यूपी चुनाव का शुभारंभ होगा.
यूपी में अब विधानसभा चुनाव होने में अब करीब 8 महीने बचे हैं, लेकिन तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी की तरफ से इस अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, जो अगले हफ्ते अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर सकते हैं. 15 और 16 जुलाई को प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा करीब-करीब तय है. जिस पर अब सिर्फ आखिरी मुहर लगनी बाकी है. हालांकि वाराणसी प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
प्रधानमंत्री मोदी पिछले 7 वर्षों से वाराणसी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अब तक 23 बार वो वाराणसी का दौरा कर चुके हैं. पीएम के हर बार के दौरे में वाराणसी को कुछ ना कुछ ज़रूर मिला है, जिसका असर भी अब वाराणसी और आसपास दिखने लगा है.
1200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
इस बार के वाराणसी दौरे पर भी प्रधानमंत्री मोदी करीब 1200 करोड़ की अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर सकते हैं. जिसमें पीएम मोदी 736.38 करोड़ की लागत की 75 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जबकि 417.68 करोड़ की लागत की करीब 84 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
बनारस को क्या-क्या सौगात देंगे पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री किन-किन परियाजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उसमें जो सबसे अहम है ‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’.. जो भारत और जापान की दोस्ती की सबसे बड़ी मिसाल है. 186 करोड़ की लागत से बने इस कन्वेंशन सेंटर में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता है. जिसका निर्माण जापान की कंपनी ने किया है.
2015 में जापान के पीएम शिंजो आबे की मौजूदगी में इसकी आधारशिला रखी गई थी. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री जापानी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में करेंगे. शिविलंग के आकार का बना ये कन्वेंशन सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो वाराणसी के साथ ही पूरे प्रदेश की शान बनने जा रहा है.
‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’ के साथ ही प्रधानमंत्री जिन-जिन परियोजनाओं की उद्घाटन करेंगे उनमें बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल में 100 बेड के MCH विंग का उद्घाटन होगा. 33 किलोमीटर की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का उद्घाटन होगा. वाराणसी-गाजीपुर रोड पर 3 लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन होगा.
बीएचयू में अध्यापकों के लिए 80 आवासीय फ्लैट का उद्घाटन होगा. बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ आफ्थैल्मोलाजी का उद्घाटन होगा. गंगा नदी में पर्यटन विकास के लिए 2 रो-रो फेरी सर्विस का उद्घाटन होगा. वाराणसी के राजघाट से अस्सी घाट तक क्रूज़ बोट का उद्घाटन होगा. गोदौलिया चौक पर मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग का उद्घाटन होगा.
PM Modi मच्छोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन करेंगे. प्राथमिक विद्यालय कटारी और चोलापुर में बालिका छात्रावास का उद्घाटन होगा. ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन होगा. कृषि विज्ञान केन्द्र, कल्लीपुर का उद्घाटन होगा और विभिन्न अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन करेंगे.
किन-किन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला?
इसके साथ ही प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. जिनमें केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान का शिलान्यास करेंगे. वाराणसी के करखियांव में मैंगो एवं वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैकहाउस का शिलान्यास होगा. वाराणसी पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल का शिलान्यास होगा. आईटीआई मंहगाव का शिलान्यास होगा. वाराणसी में शूटिंग रेंज की स्थापना होगी.
पीएम मोदी मणिकर्णिका घाट आश्रम के पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास करेंगे. ट्रांस वरूणा क्षेत्र में वॉटर सप्लाई परियोजनाओं के ऑटोमेशन कार्य का शिलान्यास करेंगे. वॉटर ट्रीटमेंट प्लान, भेलूपुर में 2 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट की स्थापना करेंगे. कई ग्रामीण संपर्क मार्ग के नवनिर्माण, मरम्मतीकरण कार्यों का शिलान्यास करेंगे और सीवर और सफाई से संबंधित कई कार्यों का शिलान्यास करेंगे.
अपने वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ का भी दर्शन कर सकते हैं. जहां उनकी मत्वाकांक्षी परियोजना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम तेज़ी से चल रहा है. पीएम के आने से पहले सीएम योगी ने काशी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और 2022 की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया. और अब प्रधानमंत्री मोदी काशी से उसी मिशन 2022 का शुभारंभ करेंगे.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024