कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष स...
कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी पर नहीं हो रही कार्यवाही --ADM न्यायिक कोर्ट के आदेश का उलंघन कर ...
October 07, 2024
Jaunpur News: नहर में बहती मिली युवती की लाश, परिजनों ने आत्महत्या की जताई आशंका
Namo TV Bharat July 30, 2021
जौनपुर में नहर में बहती मिली युवती की लाश, परिजनों ने आत्महत्या की जताई आशंका
जौनपुर, जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के झांसेपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह नहर में एक युवती की लाश मिली। लाश को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया तो काफी देर बाद सफलता मिली। परिजनों को सूचित करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने प्रारंभिक तौर पर बीमारी की वजह से अवसाद में होने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के झांसेपुर गांव के पास शुक्रवार को तड़के सुबह एक 25 वर्षीय युवती की लाश नहर में दिखाई दिया। युवती की लाश को देख गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने लाश मिलने की सूचना डायल 112 पर दिया। सूचना पर डायल 112 की पुलिस व गौराबादशाहपुर थाने के प्रभारी एसओ देवेंद्र कुमार पाल मौके पर पहुच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई, काफी प्रयास के बाद लाश की शिनाख्त हुई।
वहीं इस घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के घण्टों प्रयास के बाद शव की शिनाख्त सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर कला गांव के मधु मिश्रा पुत्री गिरिजा नंद मिश्र के रूप में हुई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी एसओ देवेंद्र कुमार पाल ने बताया कि युवती के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन से वह बीमार चल रही थी। जिसकी वजह वह काफी तनाव में थी। सम्भवतः इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। हालांकि, पुलिस तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024