कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष स...
कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी पर नहीं हो रही कार्यवाही --ADM न्यायिक कोर्ट के आदेश का उलंघन कर ...
October 07, 2024
1 लाख के इनामी बदमाश दीपक वर्मा को आज यूपी एसटीएफ ने चौबेपुर थाना क्षेत्र में मार गिराया
Namo TV Bharat September 13, 2021
1 लाख के इनामी बदमाश दीपक वर्मा को आज यूपी एसटीएफ ने चौबेपुर थाना क्षेत्र में मार गिराया
वाराणसी पुलिस ने सोमवार को एक लाख के वांछित बदमाश दीपक वर्मा को एक मुठभेड़ में मार गिराया। उसे काफी दिनों से पुलिस खोज रही थी। उसके खिलाफ पूर्वांचल के कई जिलों में मकुदमें दर्ज हैं।
वाराणसी में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, एक लाख रुपए का इनामी दीपक वर्मा एनकाउंटर में मारा गया, एसटीएफ ने चौबेपुर थाना क्षेत्र में एनकाउंटर किया, वाराणसी जोन से दीपक वर्मा पर एक लाख रुपए का रखा गया था इनाम, बदमाश दीपक दर्जनों गंभीर मामलों में था वांछित। एक लाख का इनामिया दीपक वर्मा चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरियासनपुर गांव के पास रिंग रोड पर हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया, मुठभेड़ दिन में करीब 1:45 पर चौबेपुर थाना क्षेत्र में हुई, एसटीएफ क्षेत्राधिकारी शैलेश सिंह के नेतृत्व में हुई मुठभेड़ जिसमें एक लाख का इनामी दीपक वर्मा को मार गिराया।
बनारस में एसटीएफ के द्वारा मुठभेड़ में मारे गए एक लाख का इनामी दीपक वर्मा प्रयागराज से भी वांछित था। नैनी जेल शूटआउट मामले में पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी। इसके अलावा उसके खिलाफ दो दर्जन मुकदमें दर्ज थे। उसकी गिनती पूर्वांचल के टॉपटेन बदमाशों में की जाती थी। काफी समय से एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन में लगी थीं। प्रयागराज पुलिस भी नैनी शूटआउट कांड में उसका नाम आने के बाद उसकी धरपकड़ लिए प्रयासरत थी। दीपक वर्मा का पूर्वांचल में सिक्का चलता था। उसकी गिनती पूर्वांचल के टॉपटेन बदमाशों में की जाती थी।
बता दें कि वाराणसी में एसटीएफ ने सोमवार की दोपहर को मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया गया। मारा गया बदमाश दीपक वर्मा बनारस सहित आसपास के जिलों में आतंक का पर्याय बन चुका था। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरियासनपुर गांव में बदमाश और एसटीएफ के बीच चोली गोलीबारी में इनामी मारा गया है।
वसूलता था रंगदारी
चिकित्सकों से रंगदारी वसूलने और सराफा कारोबारियों में दहशत का दूसरा नाम दीपक वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र के रामापुर नई बस्ती का निवासी था। वह पिछले चार-पांच साल से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
वाराणसी समेत आसपास जिलों में 23 मुकदमे दर्ज थे। यूपी एसटीएफ वाराणसी इकाई के डिप्टी एसपी शैलेश सिंह की टीम को बदमाश के बारे में वहां होने की जानकारी हुई। टीम के पहुंचते ही दीपक ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुठभेड़ में एसटीएफ ने उसे मार गिराया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024