रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
जौनपुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 403090 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद
Namo TV Bharat September 19, 2021
थाना कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते हुए 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 403090 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद
जौनपुर. अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री जितेन्द्र दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत जुआ खेलने वाले गिरोह के सदस्यो को सूरज मौर्या के घर के पीछे मोहल्ला सुल्तानपुर हाय से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से ताश के 54 पत्ते ( एक गड्डी ) माल फड़ रु0 384840/- व माल जामा तलाशी रु0 18250/- योग = 403090 रुपया बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-259/21 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यावाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. संतोष कुमार पुत्र लालजी नि0 ईशापुर थाना कोतवाली,जौनपुर।
2. विभाष शर्मा पुत्र स्व0 विजय नि0 उर्दू बाजार थाना कोतवाली,जौनपुर।
3.छविराज पुत्र बनवारी नि0 चकप्यार अली थाना कोतवाली,जौनपुर।
4. राजेश यादव पुत्र छोटेलाल नि0 कुत्तुपुर थाना सरायख्वाजा,जौनपुर।
5. यशपाल पुत्र ह्रदयनारायण नि0 सिकन्दरा थाना सिकरारा ,जौनपुर।
6.सियालाल पुत्र रामदेव नि0 चितरसारी थाना कोतवाली,जौनपुर।
7. संतलाल पुत्र मनोहर नि0 धर्मापुर थाना गौराबादशाहपुर ,जौनपुर।
8.नईम पुत्र अब्दुल मजीद नि0 उर्दू बाजार थाना कोतवाली,जौनपुर।
9. अफजाल पुत्र इकबाल नि0 केरारकोट थाना कोतवाली,जौनपुर।
10.धर्मेन्द्र पुत्र लालचन्द नि0 शकरमण्डी थाना कोतवाली ,जौनपुर।
11. राजेश प्रजापति पुत्र मुसई नि0 बागमियां,कुत्तुपुर थाना सरायख्वाजा,जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0- 259/21 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना कोतवाली,जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
1. ताश के 54 पत्ते ( एक गड्डी )
2. माल फड़ रु0 384840/- व माल जामा तलाशी रु0 18250/- योग = 403090 रुपया।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-
1.श्री संजीव कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली जौनपुर।
2.उ0नि0 अवधनाथ यादव प्रभारी चौकी शकरमण्डी थाना कोतवाली,जौनपुर।
3.उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी प्रभारी चौकी भण्डारी थाना कोतवाली,जौनपुर।
4.हे0का0 अमित कुमार सिंह, हे0का0 वेदप्रकाश सिंह, हे0का0 जितेन्द्र कुमार सिहं थाना कोतवाली,जौनपुर।
5.का0 सत्यप्रकाश सिंह,का0 देवानन्द सिंह,का0 अंकित कुमार सिंह ,का0 अमित कुमार साहनी,का0 अनिल कुमार यादव,का0 दिनेश प्रसाद,का0 राकेश मणि थाना कोतवाली,जौनपुर।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024