लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
जौनपुर: पुलिस ने तीन गोतस्करों को किया गिरफ्तार, 60कि.ग्रा. गौमांस समेत अन्य सामान बरामद
Namo TV Bharat September 21, 2021
पुलिस ने तीन गोतस्करों को किया गिरफ्तार, 60 कि0ग्रा0 गौमांस समेत अन्य सामान बरामद
थाना खेतासराय पुलिस ने तीन गोतस्करों को किया गिरफ्तार, 60 कि0ग्रा0 गौमांस, दो लकड़ी का ठेका, दो लोहे का गड़ासा व दो मोटरसाइकिल बरामद
जौनपुर. पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद मे अपराध की रोक थाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर के कुशल प्रर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व मे थाना खेतासराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर आज दिनांक 21.9.2021 को सुबह 05.10 बजे रानीमऊ मदरसा आदम के पास से 03 अभियुक्तगण को गौमांस के साथ किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 142/2021 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गो0नि0अधि0 बनाम 1. मो0 सफीक पुत्र मो0 युनुस उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जौनपुर । 2. दिलशेर पुत्र निसार अहमद उम्र करीब 31 वर्ष निवासी वार्ड 13 भटियारी सराय थाना खेतासराय जौनपुर । 3. मो0 मेराज पुत्र रफीक उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जौनपुर । 4. मो0 आजम पुत्र शोएब निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जौनपुर 5. दानिश कुरैशी पुत्र अब्दुल अजीज निवासी चौहट्टा थाना खेतासराय जौनपुर 6. कैफ पुत्र सफीक निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जौनपुर का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह कार्य मो0आजम पुत्र शोएब के कहने पर किया गया है नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता-
1. मो0 सफीक पुत्र मो0 युनुस उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जौनपुर ।
2. दिलशेर पुत्र निसार अहमद उम्र करीब 31 वर्ष निवासी वार्ड 13 भटियारी सराय थाना खेतासराय जौनपुर ।
3. मो0 मेराज पुत्र रफीक उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जौनपुर ।
वांछित अभियुक्तगण का नाम पता-
1. मो0 आजम पुत्र शोएब निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जौनपुर
2. दानिश कुरैशी पुत्र अब्दुल अजीज निवासी चौहट्टा थाना खेतासराय जौनपुर
3. कैफ पुत्र सफीक निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जौनपुर
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास :
1. मो0 सफीक पुत्र मो0 युनुस उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जौनपुर ।
1. मु0अ0सं0 142/2021 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गो0नि0अधि0 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 161/2021 धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना शाहगंज जनद जौनपुर
2. दिलशेर पुत्र निसार अहमद उम्र करीब 31 वर्ष निवासी वार्ड 13 भटियारी सराय थाना खेतासराय जौनपुर ।
1. मु0अ0सं0 142/2021 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गो0नि0अधि0 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 117/2020 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गो0नि0अधि0 व 298 भादवि
3. मो0 मेराज पुत्र रफीक उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जौनपुर ।
1. मु0अ0सं0 142/2021 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गो0नि0अधि0 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण –
1. 60 किलो गौमांस
2. एक लकड़ी का ठेहा,दो लोहे का गड़ासा,दो मोटरसाइकिल 1.UP 62 AK 1123 रंग काला पैसन 2. UP 62 BE 8346 रंग काला हीरो सुपर स्पलेडर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम के सदस्य –
1.नि0 राजेश यादव, प्र0नि0 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
2. उ0नि0 हरिशंकर यादव,उ0नि0 अरूण पाण्डेय ,हे0का0 अनन्त यादव, हे0का0 अखिलेश यादव,का0 अमरनाथ यादव, का0 रणजीत यादव , का0 अखिलेश मौर्य , का0 दुर्गेश कुमार थाना खेतासराय जौनपुर।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024