कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष स...
कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी पर नहीं हो रही कार्यवाही --ADM न्यायिक कोर्ट के आदेश का उलंघन कर ...
October 07, 2024
जौनपुर: पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Namo TV Bharat September 25, 2021
थाना केराकत पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जौनपुर. अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में थाना केराकत कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा प्र0नि0 केराकत लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में उ0नि0 हैदर अली द्वारा केराकत बस स्टैण्ड के पास से मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 317/21 धारा 379 भा0द0वि0 में वाँछित अभियुक्त गण 1- प्यारे पुत्र मिरई निवासी 2- गुलाब पुत्र मिरई निवासीगण ग्राम चौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गय़ा । अभियुक्तगण उपरोक्त की निशांदेही पर मु0अ0सं0 317/21 धारा 379 भा0द0वि0 में चोरी गये माल को छितौना रेलवे क्रासिंग के पास स्थित अरूण यादव पुत्र लालजी यादव नि0 ग्राम छितौना थाना केराकत जनपद जौनपुर की कबाड़ की दुकान से बरामद किया गया ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 317/21 धारा 379 भा0द0वि0 में धारा 411/413/414 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गयी तथा अभियुक्त गण 1- प्यारे पुत्र मिरई निवासी ग्राम चौरा केराकत जनपद , 2- गुलाब पुत्र मिरई निवासी उपरोक्त 3- अरूण यादव पुत्र लालजी यादव निवासी ग्राम छितौना थाना केराकत जनपद जौनपुर का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- प्यारे पुत्र मिरई निवासी ग्राम चौरा थाना केराकत जनपद
2- गुलाब पुत्र मिरई नि0 ग्राम चौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर
3- अरूण यादव पुत्र लालजी यादव नि0 ग्राम छितौना थाना केराकत जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण
1- लोहे की सरिया 180 टुकड़ा 02 फीट लगभग , 20 टुकड़ा 4 फुट लगभग , 10 टुकड़ा 25 फीट , 54 रीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1- प्र0नि0 लक्ष्मण पर्वत प्र0नि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
1- उ0नि0 हैदर अली थाना केराकत जौनपुर ।
3- हे0का0 जयचंद सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
4 – हे0का0 अनिल कुमार सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
5. का0 विवेक पाण्डेय थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024