कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष स...
कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी पर नहीं हो रही कार्यवाही --ADM न्यायिक कोर्ट के आदेश का उलंघन कर ...
October 07, 2024
जौनपुर: पुलिस ने चोरी का आभूषण खरीदने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Namo TV Bharat October 08, 2021
थाना मछलीशहर पुलिस ने चोरी का आभूषण खरीदने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री चन्दन कुमार द्वारा हमराही कर्मचारीगण के साथ ग्राम थलोई थाना मछलीशहर में दिनांक 4/5.10.2021 की रात्रि श्री दयाशंकर पटेल के घर में घुसकर हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित चोरी के माल को खरीदने वाले दुकानदार / सहअभियुक्त अखिलेश सोनी पुत्र मिठाईलाल सोनी निवासी कृपाशंकर नगर कस्बा व थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को मोहल्ला कृपाशंकर नगर से समय 17.45 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से चोरी माल में से एक अंगूठी बरामद हुआ ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 4/5.10.2021 की रात्रि श्री दयाशंकर पटेल पुत्र स्व0 रामआधार निवासी थलोई थाना मछलीशहर जौनपुर का पूरा परिवार घर के बाहर बरामदे में सो रहा थे कि छत से घर में घुसकर घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने चोरी कर लिये गये, जिसके सम्बन्ध में वादी श्री दयाशंकर द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 244/2021 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत हुआ तथा विवेचना उ0नि0 श्री चन्दन कुमार द्वारा प्रारम्भ की गयी, उनके द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर हमराही कर्मचारीगण की मदद से चोरी की माल की बरामदगी व अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी मतरी चौराहे के पास से दिनांक 06.10.2021 की रात्रि 23.30 बजे की गयी तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 457, 411 IPC की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त से पूछताछ करने के उपरान्त दिनांक 07.10.2021 की शाम 17.45 बजे अभियुक्त अखिलेश सोनी पुत्र मिठाईलाल सोनी निवासी कृपाशंकर नगर कस्बा व थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया, जिसके कब्जे से उक्त मुकदमें मे चोरी की एक अदद सोने की अंगूठी बरामद हुई, जिससे धारा 414 IPC की बृद्धि की गयी । बाद आवश्यक कार्यवाही गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त –
1. अखिलेश सोनी पुत्र मिठाईलाल सोनी निवासी कृपाशंकर नगर कस्बा व थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. सोने की एक पुरानी अंगूठी सम्बन्धित मु0अ0सं0 244/2021 धारा 457, 380, 411, 414 IPC थाना मछलीशहर जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री चन्दन कुमार 2. हे0का0 कमलेश तिवारी 3. कां0 विनय कुमार यादव थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024