कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष स...
कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी पर नहीं हो रही कार्यवाही --ADM न्यायिक कोर्ट के आदेश का उलंघन कर ...
October 07, 2024
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस: राजकीय महिला महाविद्यालय समदी के छात्राओं ने रैली में होर्डिंग लेकर चलाया सशक्त बेटियां सशक्त समाज अभियान
Namo TV Bharat October 11, 2021
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस: राजकीय महिला महाविद्यालय समदी के छात्राओं ने रैली में होर्डिंग लेकर चलाया सशक्त बेटियां सशक्त समाज अभियान
आजमगढ़, समदी. आज दिनांक 11 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर “सशक्त बेटियां सशक्त समाज” इसी सपने को साकार रूप देने के एक छोटे से प्रयास तथा बदलाव की एक किरण के साथ राजकीय महिला महाविद्यालय समदी, अहिरौला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालिकाएं जो अपने अस्तित्व, अस्मिता एवं सम्मान की पहचान के लिए निरंतर संघर्षरत रही हैं उनके इन्हीं अधिकारों की प्राप्ति के लिए संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाने का निर्णय लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की आवश्यकता क्यों पड़ी इन्हीं पहलुओं पर विचार व्यक्त करते हुए
हिंदी की प्रवक्ता डा०शालिनी चौधरी जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्त्री सम्मान की रक्षा किसी भी देश के कानून के लिए गौरवान्वित करने वाली बात होती है लेकिन भारतीय संदर्भ में स्त्रियों की मानवीय गरिमा हमेशा से ही निन्दनीय रही है। इन्हीं असभ्य और संकीर्ण मानसिकता से ग्रसित व्यवस्थाओ को समाप्त करने के लिए निरंतर समाज और सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि स्त्री मुद्दों पर केवल स्त्रियों को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी जागरूक करने की नितांत आवश्यकता है ।
इस अवसर पर आगे व्याख्यान देते हुए गृह विज्ञान की प्रवक्ता डा०कंचन यादव जी ने बताया कि इन तमाम विसंगतियों ,शोषण, सामाजिक बहिष्कार के बावजूद भी हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना परचम लहराया है तथा पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में योगदान दिया है। इसी क्रम में वनस्पति विभाग के प्रवक्ता डा० अमित कुमार पटेल जी द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उसकी जानकारी छात्राओं को प्रदान की।
इसी श्रृंखला में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डा० राजेश कुमार यादव जी ने भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से चली आ रही स्त्री के संघर्ष तथा उनके सामाजिक योगदान को व्याख्यायित किया । कार्यक्रम के समापन को संबोधित करते हुए माननीय प्राचार्य जी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए छात्राओं के सामने उन महिलाओं के उदाहरण पेश किए जिन्होंने तमाम विसंगतियों तथा कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए भारतीय इतिहास मे गरिमामयी और स्वर्णिम अक्षरों में अपने नाम अंकित कराएं।
संचालक की कुशल भूमिका निभाते हुए डा०दिलीप कुमार वर्मा जी (वाणिज्य विभाग ) अपने ओजस्वी वाणी तथा धाराप्रवाह शब्दों के सार्थक सामंजस्य से कार्यक्रम को सफल बनाते हुए विश्व भर में महिलाओं की स्थिति के आंकड़े को प्रस्तुत किया। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस को मूर्त रूप देने के लिए तथा समाज को बालिकाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव लाने के लिए महाविद्यालय की तरफ से रैली का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्राओं ने अनेक स्लोगन और होर्डिंग के माध्यम से समाज को तथा बालिका सुरक्षा को लेकर अभिभावकों को भी जागरूक करने का तन्मयता से प्रयास किया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे महाविद्यालय की समस्त सँकायो की छात्राओं ने न ही सिर्फ अपनी उपस्थिति दिखायी बल्कि महाविद्यालय की ओर से आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया । इस आयोजन मे महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने भी अपनी सहभागिता दी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024