कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष स...
कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी पर नहीं हो रही कार्यवाही --ADM न्यायिक कोर्ट के आदेश का उलंघन कर ...
October 07, 2024
जौनपुर: ₹50000 का इनामी शराब माफिया सन्तलाल जायसवाल को एटीएफ ने किया गिरफ्तार
Namo TV Bharat October 14, 2021
₹50000 का इनामी शराब माफिया सन्तलाल जायसवाल को एटीएफ ने किया गिरफ्तार
जौनपुर, एसटीएफ द्वारा शराब फैक्ट्री ‘‘को-आपरेटिव कंपनी लि0’’ टपरी, सहारनपुर, से भारी मात्रा में निकाली जा रही अवैध शराब जिससे करोड़ो की एक्साइज ड्यूटी/टैक्स चोरी का भण्डाफोड़ कर कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा गया, के क्रम में रू0 50000/-का पुरस्कार घोषित सफेदपोश शराब माफिया सन्तलाल जायसवाल को दिनांक 13.10.2021 को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 13-10-2021 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मु0अ0सं0 03/2021 धारा 60(2) आबकारी अधि0 व 120बी, 420, 467, 468, 471, 477ए भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना एसआईटी, लखनऊ में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित सफेदपोश शराब माफिया सन्तलाल जायसवाल को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
संतलाल जायसवाल पुत्र स्व0 पल्टन जायसवाल नि0 366 खरका तिराहा, हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर हा0पता सीएल-2, गोदाम जौनपुर खरका तिराहा, हुसैनाबाद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1- मोबाइल फोन-01 अदद।
2- 1000/-रू0 नगद।
गिरफ्तारी का दिनाँक व स्थान-
दिनाँक 13-10-2021, समय 14.00 बजे, प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास जनपद प्रयागराज।
संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा ‘‘को-आपरेटिव कंपनी लि0’’ टपरी, सहारनपुर, लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटर्स, ट्रान्सपोर्टर एवं को-आपरेटिव फैक्ट्री में नियुक्त आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कम्पनी के अभिलेखों मे हेरा-फेरी कर करोड़ो रूपये की टैक्स एवं एक्साइज ड्यूटी चोरी की घटना के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 03/2021 धारा 60(2) आबकारी अधि0 व 120बी, 420, 467, 468, 471, 477ए भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना एसआईटी, लखनऊ पर पंजीकृत हुआ था। दिनांक 03-03-2021 को मौके से 08 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी थी। इसी अभियोग मे वांछित सरगना ट्रान्सपोर्टर एवं रू0 25,000/- के इनामी अभियुक्त सत्यवान शर्मा को हरियाणा प्रान्त से, कम्पनी के टेक्निकल हेड रू0 25,000/- के इनामी कमल डेनियल को उत्तराखण्ड से, एवं कम्पनी के एच0आर0 हेड/लीगल हेड एवं रू0 25,000/- का इनामी वीरेन्द्र शंखधार को गौतमबुद्धनगर से, एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उपरोक्त अभियोग में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित सफेदपोश शराब माफिया सन्तलाल जायसवाल भी फरार चल रहा था। एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि शराब तस्कर सन्तलाल जायसवाल जनपद प्रयागराज में कहीं छुपकर रह रहा है। इसी क्रम में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा जनपद प्रयागराज में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान जानकारी मिली कि अभियुक्त सन्तलाल जायसवाल प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। उक्त सूचना पर एस0टी0एफ0 वाराणसी टीम द्वारा तत्काल विश्वस्त सूत्र द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅंचकर उक्त वांछित अपराधी सन्तलाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सन्तलाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह विगत लगभग 15 वर्षों से शराब का करोबार कर रहा है। जनपद जौनपुर में उसकी थोक देशी शराब सीएल-2 की गोदाम है, जिसमें विभिन्न शराब डिस्टेलरी से (जैसे-नारन डिस्टेलरी गोण्डा, को-आपरेटिव कम्पनी ली0 टपरी सहारनपुर, रायपुर डिस्टेलरी) से देशी शराब थोक में आता है, जो विभिन्न लाइसेंसी दुकानों पर फुटकर में विक्रय किया जाता है। इसी क्रम में को-आपरेटिव कम्पनी लिमिटेड टपरी द्वारा एक ही बिल्टी पर 02 बार शराब लदी गाड़ी (एक बार वैध एवं एक बार अवैध रूप से) निकालने का काम किया जाता था, एक शराब की गाडी पर लगभग 15 लाख रूपये का फायदा उसे होता था, जिससे उसने काफी पैसा कमाया है, इसी दौरान इस अवैध शराब के धन्धे व टैक्स चोरी के धन्धे का भण्डाफोड हो गया। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत हो गया और इसी मुकदमें में उसके ऊपर पुरस्कार घोषित हो जाने के कारण वह लुकछिप कर रह रहा था कि आज पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024