लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
राजनीति: केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना, कमेरा समाज को दबाने की होती रही है कोशिश - पल्लवी पटेल
Namo TV Bharat October 19, 2021
राजनीति: केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना, कमेरा समाज को दबाने की होती रही है कोशिश – पल्लवी पटेल, अपनादल कमेरा पार्टी
कार्यक्रम का शुभारंभ अपना दल कमेरा पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
- सामाजिक बदलाव आज की जरूरत: कृष्णा पटेल
- जाति जनगणना कराना अपना दल कमेरा के संस्थापक सोनेलाल पटेल प्रति सच्ची श्रद्धांजलि – पल्लवी पटेल
- केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर अपनादल कमेरा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव ने जमकर साधा निशाना
जौनपुर. क्षेत्र के भवानीगंज में स्थित दशहरा मेला मैदान में डॉ. सोनेलाल पटेल के 12वीं परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल कमेरा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल ने कहा सामाजिक बदलाव आज की बहुत बड़ी जरूरत है उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े, दबे कुचले, अति गरीब लोगों को एकजुट होने की जरूरत है और उन्हें अन्याय से न्याय दिलाने के लिए हमें आपसी भाईचारा को बढ़ाना होगा।
अपना दल कमेरा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल ने सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल ने कहा कि अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल किसानों व मजदूरों के सच्चे हितैषी थे। आगे उन्होंने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश व केन्द्र की सरकार कमेरा समाज की आवाज को हमेशा दबाने की कोशिश किया है। इस वर्ष होने जा रहे जनगणना को जाति जनगणना कराना डॉ साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि मानी जायेगी।
आगे उन्होंने बढ रही महगाई को लेकर कहा की भाजपा सरकार में बढ़ रही महंगाई से दलितों शोषितों, किसानों ,वंचितों कमेरों की आवाज को दबाना चाहती है।
कार्यक्रम का अध्यक्षता अपना दल जिलाध्यक्ष सुनील पटेल व संचालन दीपक कश्यप ने किया। इस मौके पर विनय सिंह झगड़ू, बाबूराम पटेल, हारीश खान, दीनानाथ सरोज , दयाराम पटेल, तेजभान पटेल,डॉ रमाशंकर पटेल, अनिल पटेल , इंद्रेश पटेल, लालबहादुर पटेल आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक अपना दल के वरिष्ठ नेता विनय सिंह झगड़ू ने आये हुए सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024