रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
जौनपुर: बिना नंबर प्लेट के ट्रक से बरामद हुआ दो दर्जन से अधिक गोवंश, ट्रक ड्राइवर व खलासी ट्रक छोड़ कर फरार
Namo TV Bharat November 01, 2021
बिना नंबर प्लेट के ट्रक से बरामद हुआ दो दर्जन से अधिक गोवंश, ट्रक ड्राइवर व खलासी ट्रक छोड़ कर फरार
थाना पवारा पुलिस द्वारा एक 14 टायरा ट्रक से 19 राशि गाय , 6 राशि छोटी बछिया व 2 राशि छोटे बछड़ा बरामद, ट्रक ड्राइवर व खलासी ट्रक छोड़ कर फरार
जौनपुर. अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार थाना पवारा जौनपुर मय हमराह पुलिस टीम के चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति / वाहन किया जा रहा था कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक स्विफ्ट कार वाहन संख्या यूपी 14 सीए 1220 मे कुछ लोग बैठे है । एनएच 31 के रास्ते से 14 टायरा ट्रक बिना नम्बर प्लेट के गोंवश लदे हुए की सुरक्षार्थ मछलीशहर के रास्ते गाजीपुर की तरफ ले जा रहे है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह पुलिस बल के जैसे ही टोल प्लाजा कुंवरपुर पहुंचा तो उपरोक्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी मछलीशहर की तरफ निकल गयी तथा पीछे से आ रहे गोवंश लदे ट्रक को छोड़कर ट्रक ड्रावइर व खलासी फरार हो गये । ट्रक को कब्जे में लेकर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही तथा ट्रक के वाहन स्वामी व स्विफ्ट डिजायर की वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है ।
बरामदगी विवरण –
19 राशि गाय , 06 राशि छोटी बछिया व 02 राशि छोटी बछड़े
अदद 14 टायरा ट्रक बिना नम्बर प्लेट के
बरामदगी टीम –
1. एसओ मनोज कुमार थानाध्यक्ष थाना पवारा जनपद जौनपुर
2. उ0नि0 श्री मंजय यादव थाना पवारा जनपद जौनपुर
3* उ0नि0 श्री महेश्वरीदीन राजपूत थाना पवारा जनपद जौनपुर
4. हे0का0 सर्वेश विक्रम यादव थाना पवारा जनपद जौनपुर
5. का0 राजू पटेल थाना पवारा जनपद जौनपुर
6. का0 रणविजय यादव थाना पवारा जनपद जौनपुर
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024