कौशाम्बी: कुमारी काजल बनी एक दिन की जिलाधिकारी, जन सुनवाई...
कौशाम्बी: कुमारी काजल बनी एक दिन की जिलाधिकारी, जन सुनवाई करते हुए किया शिकायतों का निस्तारण मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्व...
October 08, 2024
DGP सम्मेलन में शामिल होने UP Police हेडक्वार्टर पहुंचे प्रधानमंत्री, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Namo TV Bharat November 20, 2021
56वें DGP सम्मेलन में शामिल होने UP Police हेडक्वार्टर पहुंचे प्रधानमंत्री, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लखनऊ. बीती देर शाम पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ आए थे और आज वो यूपी पुलिस के हेड क्वार्टर में हो रहे डीजीपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं। कुछ देर पहले ही उनका काफिला राजभवन से रवाना होकर यूपी पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचा है। एनएसए चीफ अजीत डोभाल पहले से ही वहां मौजूद हैं। इस डीजीपी सम्मेलन का उद्घाटन कल यानी कि शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने किया था, जोकि 21 नवंबर तक चला। दो दिन के लिए पीएम मोदी इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि हैं। जिसके चलते सब जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की कोई चूक न होने पाए।
दो दिन यहीं रहेंगे पीएम
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजधानी लखनऊ आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गोमती नगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय के आसपास व एयरपोर्ट से शहीद पथ व पुलिस मुख्यालय से लेकर राजभवन तक आने वाले रास्ते व अन्य मार्गों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों दिन पीएम मोदी राजभवन में ही ठहरेंगे और 21 नवंबर को सुबह 9 बजे के आस-पास फिर डीजीपी मुख्यालय पहुंचकर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद वो वापस दिल्ली रवाना होंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से करीब 2,000 पुलिसकर्मियों का एक अलग बल तैयार किया गया है। इसके साथ ही राजधानी में रात की सुरक्षा के लिए मुख्या व आसपास के इलाके में नाइट विजन ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे। ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए। मुख्यालय व मुख्यालय की कनेक्टिक सड़कों पर सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मुख्यालय के सभी एन्ट्री व एग्जिट प्वाइंच पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं जो किसी भी आकस्मित स्थिति में मुख्यालय को सुरक्षा प्रदान करेंगे। सभी जगह सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।
आईबी ने किया है आयोजित
बता दें कि सम्मेलन का आयोजन इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री 20 और 21 नवंबर को बैठक में शामिल होंगे और सम्मेलन को संबोधित करने के साथ मेडल भी देंगे। बैठक में सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के डीजीपी और आईजीपी रैंक के लगभग 250 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर फिजिकल रूप से भाग लेंगे, जबकि शेष आमंत्रित व्यक्ति आईबी/एसआईबी मुख्यालय में 37 विभिन्न स्थानों से वर्चुअली कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कॉन्फ्रेंस में इन मुद्दों पर होगी खास चर्चा
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां के हालात और पुलिस की चुनौतियां
नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद खड़े हुए विरोध की मौजूदा स्थिति
तालिबान के खतरे और उससे निपटने की तैयारियां
रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के घुसपैठ को रोकने के लिए राज्यों की रणनीति
ISI के इशारे पर चल रहे अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाइयां
आतंकी संगठन अलकायदा मॉड्यूल के बढ़ते कदम को रोकने की आंतरिक योजना
क्राइम के नए ट्रेंड में जगह बना चुके साइबर क्राइम को रोकने के लिए तकनीकी जरूरतें
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024