रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
प्रेमिका को करता था परेशान इसलिए उतारा मौत के घाट, डॉग स्क्वायड की मदद से 23 घंटे के अंदर हुआ खुलासा।
Namo TV Bharat April 25, 2022
प्रेमिका को करता था परेशान इसलिए उतारा मौत के घाट, डॉग स्क्वायड की मदद से 23 घंटे के अंदर हुआ खुलासा।
यूपी के जौनपुर जिले के शाहगंज पुलिस ने अज्ञात द्वारा हुई हत्या का 23 घंटे के अन्दर किया सफल अनावरण, हत्यारोपित गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मृतक का ब्लूटूथ व आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है।
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को थाना शाहगंज पर एक अज्ञात शव के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज, प्रभारी निरीक्षक ,फील्ड यूनिट डाग स्कवाड के द्वारा तत्काल पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर पहचान करने की काफी कोशिक की गयी, जिसकी पहचान राज राव पुत्र गौतम निवासी अम्बेडकरनगर भादी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के रूप में हुई। शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त परिजन की तहरीर पर दिनांक-24.04.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0-100/2022 धारा-302/201 भादवि बनाम अज्ञात का सफल अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. अभिषेक शर्मा पुत्र गुलाब शर्मा निवासी पक्का पोखरा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 2. एक अन्य बाल अपचारी, को गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मृतक राज राव के मोबाईल का ब्लूटूथ तथा घटना में प्रयुक्त आला कतल खून से सना ईंट मौके से बरामद किया गया।
● पूछताछ विवरण-
अभियुक्त अभिषेक को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि एक लडकी से मेरा सम्पर्क दो वर्ष से है। इसकी जानकारी राज राव को भी हो गयी वह भी उसी से संपर्क स्थापित कर फोन पर बात करने लगा तथा उसको परेशान करते हुए प्रताडित करने लगा, राज राव की प्रताड़ना के कारण लड़की ने एक बार जहर भी खा लिया था।
इन्ही सब बात को लेकर मेरी राज राव से अनबन हो गयी थी। दिनांक 22/04/2022 को ग्राम सुरिस में मेरे मित्र के मामा की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए राज राव अपने भाई के साथ आया, मेरी मुलाकात भी हुई थी, उपरोक्त प्रकरण के संबंध में दिनांक 19/04/2022 की रात में सुमित के घर के पास हीं मेरी व राज राव के बीच कहा-सुनी भी हुई थी दिनांक 22/04/2022 की रात्रि में मैं अपने दोस्त मिसन यादव के साथ शादी के बारात में शामिल हुआ, जहाँ पर राज राव, आदित्य राव, विशाल राजभर, शिवम और सारे दोस्त आये थे,
जयमाल के बाद मैं सुमित से उसकी मोटर साइकिल की चाभी लिया तथा अपने मित्र के साथ बाहर निकला वहीं पर राज राव चारपायी पर बैठा मिला, राज राव से मैने कहा कि चलो सिगरेट पीकर आते हैं, इस पर राज राव ने कहा मैने शराब ज्यादा पी लिया है मुझे सुमित के घर छोड दो मैं सोऊंगा इस पर मैं राज राव व अपने दोस्त के साथ मोटर साइकिल से पक्का पोखरा होते हुए रेलवे पटरी के किनारे खाली स्थान पर ले गया तथा मोटर साइकिल से उतार कर उपरोक्त प्रकरण के संबंध में बात करने लगा राज राव नशे में था,
जिससे कहा सुनी हो गयी, मैं उसे हाथ से मारने लगा तथा उसे गिरा कर उसके हाथ को अपने पैरों से दबा कर वहीं पडे ईंट से उसके सिर पर कई बार वार कर मार दिया, तथा उसके मर जाने के उपरान्त अपने मित्र के सहयोग से राज राव के शव को रेलवे पटरी के किनारे नाले में शव डाल दिये तथा खून लगे स्थान पर मिट्टी डाल कर मैं अपने मित्र के साथ घर गया और अपना खून लगा कपडा बदलकर धो दिया व दूसरा अपना कपडा पहनकर पुनः जाकर शादी में शामिल हो गया, ताकि किसी को शक न हो।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024