रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
पुलिस ने अवैध रूप से कट्टा बना कर तस्करी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Namo TV Bharat May 24, 2022
पुलिस ने अवैध रूप से कट्टा बना कर तस्करी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना सरायख्वाजा पुलिस ने अवैध रूप से कट्टा बना कर तस्करी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 05 अर्द्ध निर्मित कट्टा व 01 तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व 01 दगा कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद-
जौनपुर। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन पाताल लोक के क्रम में श्री अजय कुमार साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के पर्यवेक्षण में थाना सरायख्वाजा पुलिस को भैसनी पेट्रोल पम्प के पास स्थित खन्डहर मकान में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाभोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
प्रभारी निरीक्षक श्री देवानन्द रजक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की भैसनी पेट्रोल पम्प के पास एक असलहा फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना पर मौके से राजू पुत्र मोतीलाल निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर को 05 अर्द्ध निर्मित कट्टा व 01 तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व 01 दगा कारतूस व बनाने के अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अभियुक्त ब्रिजेश उर्फ बिरजू पुत्र योगेन्द्र निवासी व थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर मौके का फायदा उठाकर भाग गया । गिरफ्तारी /बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-175/22 धारा-3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
राजू पुत्र मोतीलाल निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर।
फरार अभियुक्त-
ब्रिजेश उर्फ बिरजू पुत्र योगेन्द्र निवासी व थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0-175/22 धारा-3/5/25 शस्त्र अधिनियम थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. 05 अर्द्ध निर्मित कट्टा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 दगा कारतूस 315 बोर।
2. 03पाइप लोहे की, 02 लोहे की रेती, एक सलाई रिन्च, एक छोटी रिच, एक लोहे का वर्मा, एक लोहे का पिलास, एक लोहे का पक्कङ रिन्च, एक लोहे की रेतडी , एक लोहे की ठोस राड, एक लोहे की सुम्मी, एक लोहे की छेनी, एक लोहे की हथौङी, 09 लोहे की पत्ती, सैन्ड पेपर नट बोल्ट लगभग 50 कील, रिपीट एक लोहे की भट्ठी, एक बाल्टी व मग्गा ,जला कोयला, एक तेरह खाने की रिन्च।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-
1.प्र0नि0 देवानन्द रजक थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
2.उ0नि0 बृजेश कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी पूर्वाचल थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
3.हे0का0 दिवाकर प्रसाद, हे0का0 बलराम यादव, हे0का0 जयप्रकाश नारायण, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 रवि, हे0का0 अनुज प्रताप सिह, हे0का0 अनिल सिह थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024