कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष स...
कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी पर नहीं हो रही कार्यवाही --ADM न्यायिक कोर्ट के आदेश का उलंघन कर ...
October 07, 2024
ससुर और सास के साथ मिलकर सपा नेता के दहेज उत्पीड़न ने घर को उजाड़ा
Namo TV Bharat September 14, 2022
ससुर और सास के साथ मिलकर सपा नेता के दहेज उत्पीड़न ने घर को उजाड़ा
यतीम लड़की से मोबाइल और पैसा छीन कर घर से भगाया आरोप है सपा नेता मोo शाहिद के कहने पर मुझसे सास ससुर मांग रहे है दहेज
रिपोर्ट: मुजफ्फर महफूज
कौशांबी। एक महिला ने एसपी से बताई आप बीती कोखराज थाना क्षेत्र के असदुल्लापुर रोही खलीलाबाद निवासी स्वर्गीय परवेज़ अहमद की लड़की की शादी दो वर्ष पहले महमूदपुर मनौरी मोहम्मद नफीस के लड़के मोहम्मद जाहिद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी शादी के कुछ दिन बीतने के बाद से ही सपा नेता मोहम्मद शाहिद मोहम्मद नफीस मोहम्मद जाहिद व सास ने अमरीन परवेज से दहेज की मांग करने लगे जबकि अमरीन के पिता का कुछ सालों पहले इंतकाल हो गया था जिसके चलते अमरीन यतीम हो गई थी उसके सर से उसके पिता का शाया भी उठ गया था ।
बुजुर्ग दादी दादा ने जितना उनके बस में था उतना दहेज दिया। लेकिन आरोपी मोहम्मद जाहिद उनके माता-पिता आए दिन दहेज को लेकर मारपीट किया करते थे इस मामले को काफी दिन तक पीड़ित महिला सहन करती रही लेकिन जब उत्पीड़न बढ़ता ही गया तो सब्र का बांध टूटा और अपने दादा दादी को आपबीती बताया इस मामले की शिकायत 2 अप्रैल को पिपरी थाने में की गई थी ।
लेकिन पिपरी थाना पुलिस ससुर और चचीया ससुर को थाने उठा ले गई और रात को अचानक दोनों को रिहा कर दिया लेकिन जब अमरीन उसके बाद से ही सास ससुर द्वारा उत्पीड़न किया जाने लगा कहीं कमरे में ताला तो कहीं टॉयलेट में ताला किचन में ताला लगा दिया गया पीड़ित महिला को परेशान किया गया महिला से 6500 वह मोबाइल को छीन कर घर से भगा दिया पीड़ित महिला अमरीन अब अपने गरीब दादा दादी के पास हैँ और डरी सहमी रहती हैँ इस मामले की शिकायत सोमवार को अमरीन परवेज़ ने एसपी हेमराज मीणा से किया हेमराज मीणा ने आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024