कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष स...
कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी पर नहीं हो रही कार्यवाही --ADM न्यायिक कोर्ट के आदेश का उलंघन कर ...
October 07, 2024
बीडीओ कार्यालय में बाल संरक्षण को लेकर प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक
Namo TV Bharat September 16, 2022
बीडीओ कार्यालय में बाल संरक्षण को लेकर प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक
रिपोर्ट: चंचल गिरी
झारखंड, (जामताड़ा)। शुक्रवार को बीडीओ कार्यालय में बीडीओ श्रीमान मंराडी के नेतृत्व में बाल संरक्षण को लेकर प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर बीडीओ ने ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की कार्यवाही प्रत्येक माह प्रखंड कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिससे इसकी समीक्षा प्रखंड स्तर पर की जा सके। स्पांसरशिप योजना के तहत जिस बच्चे के माता-पिता की मृत्यु हो गई है। उन्हें इस योजना से जोड़ने के लिए सर्वे कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बाल श्रम के तहत कोई भी मामला प्राप्त होने की स्थिति में अविलंब इसकी सूचना श्रम अधीक्षक को देने का निर्देश दिया गया। पीएम केअर फंड के तहत 11 मार्च 2020 के बाद अनाथ हुए बच्चों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने कहा कि बाल विवाह जामताड़ा जिला में ज्यादा हो रहा है इसको कैसे रोका जाएगा इसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बाल विवाह से संबंधित मामला संज्ञान में आने पर अविलंब बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया। बाल निगरानी पंजी की अद्यतन और क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, बीईईओ रामसुंदर भगत, कुंडहित सीएचसी के तापस मंडल, जेएसएलपीएस के शशि राज लाल, विनय विश्वास कुंडहित मुखिया विमला हांसदा, कुंडहित थाना के एएसआई कामता प्रसाद सिंह, बाल विकास परियोजना के एस्था रानी मुर्मू, गीता देवी, इन्द्रा बाउरी के अलावे अन्य उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024