रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
जलौकी में नशा मुक्ति जनजागृति कार्यशाला आयोजित
Namo TV Bharat September 16, 2022
जलौकी में नशा मुक्ति जनजागृति कार्यशाला आयोजित
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
राजस्थान, श्रीगंगानगर। संभाग स्तरीय मंशा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग व जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला पदमपुर उपखंड के गांव जलौकी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुलिस थाना पदमपुर के द्वारा आयोजित हुई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजकीय नशामुक्ति परामर्श एवम् उपचार केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रविकांत गोयल ने कहा कि हम सभी सामूहिक रूप से प्रयास करंे कि अपने परिवारों में वैवाहिक समारोह, उत्सवों, त्योहारों पर अपनी खुशी का इजहार नशे के सेवन में ना खोजें। गांव की चौपाल पर नशे को सामाजिक स्वीकृति प्रदान करने से बचें। जब हम सार्वजनिक रूप से गांव की चौपाल पर बैठकर बीड़ी, सिगरेट, हुक्के, शराब का सेवन करते हैं, तो अपने जवान होते बच्चों को अप्रत्यक्ष रूप से नशे के दलदल में झोंक देते हैं। नशा छोड़ना मुश्किल है, परंतु नामुमकिन नहीं। पक्के इरादे से नशा किसी योग्य चिकित्सक की सलाह से छोड़ा जा सकता है। डॉ. गोयल ने नशे से बचने के उपायों से अवगत करवाते हुए नशामुक्त जीवन जीने का आह्वान किया ।
शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि समाजसेवी मुनीश कुमार लड्ढा ने कहा कि अपने थोड़े से मजे के लिए अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों की तकदीर में मुसीबतों के लिए जगह न बना देना। नशे का सेवन करने वाले ऐसे अनेक बच्चों को देखा है, जो मजबूरी में दूसरों के झूठे बर्तन मांजने को मजबूर है। आपके परिवार के बच्चांे की बागडोर आपके हाथ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने कहा कि ये ना देखे कि दूसरा क्या कर रहा है। यदि हमने विद्यार्थी जीवन में अपने आप को नशे रूपी दलदल में गिरने से बचा लिया तो हमने अपने जीवन को उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ा दिया और अपने परिवार को बचा लिया।
बीट कांस्टेबल नौरंग लाल ने कहा कि जो अवैध रूप से नशा बेचते हैं, उनकी सूचनाएं औषधि नियंत्राण विभाग, शिक्षकों, पुलिस के बीट कांस्टेबल, सुरक्षा सखियों व सीएलजी सदस्यों के माध्यम से साझा करें। अवैध नशा बेचने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावेगी। सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद् प्रोफेसर बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि बच्चे अपने घरों में जो लोग नशा करते हैं, उन्हंे एक बार नशा नहीं करने को कहे। विशिष्ट अतिथि सरपंच ओम प्रकाश ने कहा कि नशा बेचने वालों व उन्हें संरक्षण देने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024