लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
कोई भी दिव्यांग भाई बहन सुविधा से वंचित नहीं रहना चाहिएः सांसद निहालचंद
Namo TV Bharat September 17, 2022
कोई भी दिव्यांग भाई बहन सुविधा से वंचित नहीं रहना चाहिएः सांसद निहालचंद
राज्य सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए कृत संकल्पितः विधायक श्री गौड़
राजस्थान, श्रीगंगानगर। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद ने कहा कि मेरे लिए यह बेहद खुशी का अवसर है कि जब देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी का पूरा देश जन्म दिवस मना रहा है। इस अवसर पर हम अपने इलाके के दिव्यांग बहन भाइयों को उनकी सुविधा के लिए ट्राईसाईकिल व अन्य उपकरण बांट रहे हैं मेरे लिए यह खास खुशी का अवसर है।
मुख्य अतिथि निहालचंद शनिवार को श्री जगदंबा अंध विद्यालय प्रांगण में महावीर इंटरनेशनल श्रीगंगानगर, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण निगम भारत सरकार की ओर से विशाल दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की दिव्यांगों के लिए जो भी योजनाएं हैं उनका पूरा पूरा लाभ संसदीय क्षेत्र के दिव्यांगजनों को तक पहुंचना चाहिए। इस संबंध में केंद्र सरकार से किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो मैं हाजिर हूं। कोई भी दिव्यांग भाई बहन इस प्रकार की सुविधा से वंचित ना रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है की महावीर इंटरनेशनल संस्था आम जरूरतमंदों की सेवा में वर्षों से निरंतर जुटी हुई है। इस संस्था का इतिहास बताता है की सदैव मानव कल्याण के लिए यह संस्था खड़ी ह।ै उन्होंने कहा कि क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में दिव्यांगों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भी अनेक योजनाएं चला रखी है। सरकार का निरंतर प्रयास रहता है की सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे, ऐसे भी आज मैं अपने आप को बड़ा ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि श्रीगंगानगर क्षेत्र में पिछले 4 सालों में मुख्यमंत्री से गंगानगर के लिए जब भी मैंने कुछ मांगा उन्होंने कभी भी इनकार नहीं किया और क्षेत्र के लिए चाहे मेडिकल कॉलेज हो या नर्सिंग कॉलेज, अन्य कोई सुविधा हर जगह हमारी मांग को सुनकर उसे पूरा किया है। श्री गौड़ ने कहा कि दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए राज्य सरकार सदैव तत्पर है।
विशेष अतिथि के तौर पर बोलते हुए महावीर इंटरनेशनल की जोन चेयरपर्सन (बीकानेर) वीरा सरोज मरोठी ने कहां की महावीर इंटरनेशनल संस्था मानव सेवा का दूसरा नाम है। सेवा कार्य हर कोई नहीं कर सकता यह कार्य वही कर सकता है, जिसमें जोश और जुनून हो। बिना जोश और जुनून के कोई भी सेवा कार्य संपन्न भी नहीं हो सकता। सेवा कार्यों के लिए पैसा देने वाले बहुत मिल जाएंगे, लेकिन समय देने वाले नहीं मिलते। यह काम वही लोग करते हैं, जिनके अंदर सच्ची सेवा भावना हो।
महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन वीरेंद्र वैद ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है की हम सच्ची भावना से मानव सेवा कार्य कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी पूरी टीम का आभार जताया तथा कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार 300 दिव्यांगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है इसमें डेढ़ सौ ट्राईसाईकिल 50 व्हीलचेयर व शेष अन्य उपकरण दिए जाने हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को समृति चिन्ह देने के अलावा स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024