रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
सिराथू तहसील में सभी अधिवक्ताओ ने भूमी सर्कल रेट बड़ने को लेकर किया धरना
Namo TV Bharat September 17, 2022
सिराथू तहसील में सभी अधिवक्ताओ ने भूमी सर्कल रेट बड़ने को लेकर किया धरना
कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसिल के भूमी सर्कल रेट लिस्ट पर कुछ साथियो के साथ आज देर शाम जब चिंतन मनन किया गया तो रेट दर जोड़ने के बाद वास्तव में तीन से सात आठ गुना की बढ़ोत्तरी दिखाई पड़ी।यह छेत्र के किसानों को असहज कर देने वाली स्थित उत्पन्न हो गई है।भविष्य में जब पुनः कभी नई लिस्ट इस लिस्ट की तूलना में जारी होगी तो बैनामा कराना दूभर हो जाएगा।इसमे सृजनकार ने बड़ी चतुराई के साथ टेक्निकल शब्दो को समाविष्ट करके जन मानस को छलने का काम किया है।
इस लिस्ट की बारीकियो पर जाने की जरूरत है जिससे आपको परेसान करने व दोहन करने का मार्ग तलाशा गया है।हमे अपने व अपने छेत्र के किसानों व व्यपारियो को भी देखना पड़ेगा कि उनका शोषण किस स्तर पर यह साइमन कमीसन की तर्ज पर बनी रेट लिस्ट से सम्भावित है। यदि कोई साथी मेरी बातों से सहमत नही है तो वह नई व पुरानी लिस्ट लेकर एकांत में बैठ कर निस्पकच्छ अध्यन करे तो सच्चाई तुरंत सामने आ जायेगी। मेरी आदत ग्रुप में लिखने की अत्यंत ही कम है किंतु यह विसंगति जानने व समझने के बाद मन असहज हुआ है और बहुत पीड़ा हुई है कि कहि न कही कुछ कहकर कुछ दूसरा लागू किया गया है जो उचित नही है,
विकसित व नगरीय व अर्धनगरिय ग्रामो का सृजन ऐसे ऐसे ग्रामो का किया गया है जहाँ तक जाने का रास्ता व पूर्ण विद्युतीकरण मार्गो का सुंदरीकरण तक नही है इस तहसील में कोई कल कारखाना व मिल या फैक्टरी भी नही है जिससे नित नए रोजगार का सृजन ही हो रहा हो ऐसी पिछड़ी तहसील में नोएडा व लखनऊ से चार छह गुना मूल्यांकन बढ़ा कर अनर्थ किया गया है।अपने छेत्र में इस काले कानून को रोकने व इसके सरली करन करने हेतु जारी संघर्ष में सभी जिला व तहसील बार को कल 11 बजे सिराथू तहसील में आमंत्रित करता हु और इन ग्रुप से जुड़े बार काउंसिल के आदरणीय सदस्यगण से भी अपेक्छा करता हूँ कि शाशन स्तर पर वार्ता करके इस विसंगति को समाप्त कराने में हमारा सहयोग करे
रिपोर्ट मुज़फ्फर कौशाम्बी
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024