कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष स...
कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी पर नहीं हो रही कार्यवाही --ADM न्यायिक कोर्ट के आदेश का उलंघन कर ...
October 07, 2024
कौशांबी...मोबाइल मेडिकल वैन को धक्का लगाने की तस्वीर वायरल, सपा ने ट्वीट कर कसा तंज, लिखा-पीएम मोदी के जन्म दिन पर धक्कामार मोबाइल मेडिकल वैन को दिखाई हरी झंडी
Namo TV Bharat September 18, 2022
कौशांबी…मोबाइल मेडिकल वैन को धक्का लगाने की तस्वीर वायरल, सपा ने ट्वीट कर कसा तंज, लिखा-पीएम मोदी के जन्म दिन पर धक्कामार “मोबाइल मेडिकल वैन” को दिखाई हरी झंडी
कौशांबी। मंझनपुर से सटे ओसा दुर्गा देवी इंटर कालेज के गेट के बाहर पीएम मोदी मोबाइल वैन को धक्का लगाए जाने की तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया की सुर्खिया बन गई है। तस्वीर को समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर भाजपा नेताओ पर तंज कसा है। खराब स्वास्थ्य सिस्टम पर सवाल खड़ा कर सपा ने लिखा है कि यूपी के कौशांबी (स्टेपनी डिप्टी सीएम का जिला) में भाजपा नेताओ ने प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर इस धक्कामार “मोबाइल मोबाईल वैन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पोस्ट में प्रदेश के दोनों उपमुख़्यमंत्रियो को टैंग कर कमेंट किया गया है।
दरअसल में शनिवार की दोपहर प्रधानमंत्री मोदी का 72 वां जन्म दिवस कार्यक्रम मनाये जाने का आयोजन ओसा स्थित दुर्गा देवी इंटर कालेज परिसर में निर्धारित किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री के नाम से एम्बुलेंस सेवा की मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाना तय था। कार्यक्रम में भाजपा सांसद व् राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर को शामिल होना था। लेकिन वह किसी कारण से कार्यक्रम के हिस्सा लेने नहीं पहुंचे। जिसके चलते जिला अध्यक्ष भाजपा अनीता त्रिपाठी ने कार्यक्रम का स्थान बदल कर जिला अस्पताल में कर दिया। पीएम मोदी मोबाइल मेडिकल वैन को भाजपाइयों एवं हेल्थ कर्मियों ने आनन-फानन में शिफ्ट किये जाने का काम शुरू किया। जिसमे कालेज से बाहर निकलते समय एक एम्बुलेंस वैन अचानक ख़राब हो गई। जिसे स्थानीय नागरिको ने धक्का लगा कर स्टार्ट किया। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने वैन को धक्का लगाने की फोटो मोबाइल से खींच ली। जो अब सोशल मीडिया की सुर्खिया बनी हुई है। हालाकि भाजपा नेताओ ने आधा दर्जन वैन को जिला अस्पताल में हरी झंडी दिखाकर रवाना कर कार्यक्रम की रस्म अदायगी की।
बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल मेडिकल वैन को धक्का लगा कर स्टार्ट किये जाने की तस्वीर वायरल है। उसे अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के उपकरण और जीवन रक्षक दवाओं से सुसज्जित किये जाने का दावा सांसद विनोद सोनकर 6 माह पहले गृहमंत्री अमित शाह से हरी झंडी दिखावा कर रवाना करा कर जनपद ले आये थे। जो पिछले छह माह से संसदीय क्षेत्र कौशांबी के ग्रामीण क्षेत्रो में अपनी सेवाएं दे रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024