लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
JTET परीक्षा को लेकर शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी मोहन मंडल ने कहा सरकार जल्द लें JTET की परीक्षा
Namo TV Bharat September 19, 2022
JTET परीक्षा को लेकर शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी मोहन मंडल ने कहा सरकार जल्द लें JTET की परीक्षा
रिपोर्ट-चंचल गिरी
झारखण्ड, जामताड़ा। सोमवार को कुंडहित में शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी मोहन मंडल ने जे टेट परीक्षा को लेकर एक प्रेस वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के 5 लाख प्रशिक्षित अभ्यर्थी वंचित रह जाएंगे। राज्य सरकार आनन-फानन में शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है ,जबकि प्रतिवर्ष टेट परीक्षा लेने का प्रावधान है। एनसीटीई का यह स्पष्ट गाइडलाइन है प्रत्येक राज्यों को कि राज्य सरकार कम से कम वर्ष में एक बार टेट परीक्षा का आयोजन कराएं।
इसके बावजूद 2016 के बाद जेटेट परीक्षा का आयोजन नहीं करा पाई है। सरकार जल्दबाजी कर रही है सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। शिक्षक नियुक्ति से पहले जेटेट परीक्षा के आयोजन को लेकर हमलोग ने शिक्षा विभाग के मंत्री व आला अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपा, इसके बाद भी हमारी मांगों को नजरंदाज किया गया। जिस कारण 5 लाख अभ्यर्थियों में आक्रोश व्याप्त है जल्दी अभ्यर्थी आंदोलन की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा कुछ दिन पहले 26 हजार प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति के लिए सहमति दे दी गई है। अब शीघ्र ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इसमें झारखंड पात्रता परीक्षा (जेटेट) पास अभ्यर्थी आवेदन के लिए योग्य हैं, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि छह साल से राज्य में जेटेट परीक्षा आयोजित ही नहीं हुई है।
वर्ष 2016 में जेटेट को परीक्षा आयोजित की गई थी. उसके बाद से शिक्षक प्रशिक्षण करने वाले लगभग पांच लाख अभ्यर्थी जेटेट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। इनमें तीन लाख वर्ष2016 के बाद के प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी हैं। वहीं दो लाख ऐसे अभ्यर्थी है, जो वर्ष 2016 की जेटेट परीक्षा में असफल हो गए थे। इधर, जेटेट की परीक्षा आयोजित किए बिना ही शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024