लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
सहज़शक्ति फ़ाउंडेशन ने बादशाहपुर आंगनवाड़ी में पोषण माह मनाया
Namo TV Bharat September 21, 2022
सहज़शक्ति फ़ाउंडेशन ने बादशाहपुर आंगनवाड़ी में पोषण माह मनाया
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
राजस्थान, श्रीगंगानगर। सहज़शक्ति फ़ाउंडेशन ने बादशाहपुर आंगनवाड़ी में पोषण माह मनाया पोषण के बारे में जानकारी दी आंगनवाड़ी की संचालिका श्रीमती ब्रह्मा देवी जी ने बताया कि पूरे माह ये पोषण माह के कार्यक्रम होते है आज का विषय था पोषण के पाँच सूत्र श्रीमती अनु सहदेव जी ने महिलाओं को पोषण के बारे में शिक्षित किया और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषण त्योहार से व्यवहार परिवर्तन के लिए पोषण के पांच सूत्र दिए गए हैं। जिसमें पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है। साफ पानी एवं ताजा भोजन संक्रामक रोगों से बचाव करता है। पोषक तत्वों के सात मुख्य वर्ग हैं जिनकी शरीर को आवश्यकता होती है। ये कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज, फाइबर और पानी हैं ।
यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई अपने शरीर के निर्माण और अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करने के लिए दैनिक आधार पर इन सात पोषक तत्वों का सेवन करे। पोषण के उत्सव में आंगनवाड़ी में बादशाहपुर गाँव की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और पौष्टिकता से भरपूर उपहार व आशीर्वाद दिया व दो बच्चों का अनुप्राशन भी कराया। पोषण के गीत से सजे कार्यक्रम में गुड़ चने के साथ केले भी बाँटे गये।
सहज़शक्ति फ़ाउंडेशन से श्रीमती मीनाक्षी रंजन जी ने बताया कि पोषण भी एक विज्ञान है और मस्तिक को भी पोषण की अवश्कता होती है सहज़ शक्ति फ़ाउंडेशन से आहार विशेषज्ञा श्रीमती अनु सहदेव जी ने महिलाओं से पोषण सम्बंधित महत्वपूण जानकारी साँझा की व समस्याओं को सुना। अनिता शर्मा जी ने पोषण गीत से सबका मन मोह लिया बादशापूर आंगनवाड़ी से श्रीमती ब्रह्मा देवी जी, सर्कल सपेरविसेर सरोज बाला व निर्मल व तारावती अन्य कार्यकर्ता व गाँव की महिलायें व बच्चे उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024