लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
प्रखंड सभागार में मनरेगा और पीएम आवास को लेकर बीडीओ ने कर्मियों के साथ किया बैठक
Namo TV Bharat September 23, 2022
प्रखंड सभागार में मनरेगा और पीएम आवास को लेकर बीडीओ ने कर्मियों के साथ किया बैठक
रिपोर्ट: चंचल गिरी
झारखण्ड, जामताड़ा। शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ श्रीमान मरांडी ने कर्मियों के साथ साप्तहिक समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड,मनरेगा तथा 15वें वित्त आदि योजनाओ पर समीक्षा किया गया। बेैठक में पंचायत वार पीएम आवास योजना के निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति का जानकारी लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कर्मियों को अपूर्ण आवास निर्माण के लाभुको से लगातार सम्पर्क कर आवास निर्माण कार्य पुर्ण कराने का निर्देश दिया।
वही आवास प्लस योजना के तहत दिये गये आवास निर्माण कार्य पुर्ण कराने तथा नया सर्वे कार्य में ध्यान देने को कहा गया। बीडीओ श्री मरांडी ने मनरेगा योजना के तहत सभी गावं में मजदुरो को रोजगार के लिये मिट्टी कार्य जैसे कच्चा नाली, समतलीकरण, ट्रेंच काटिंग आदि योजनाओ को चालु करने का निेर्देश दिया। साथ ही जिन मजदुरों का जॉव कार्ड आधार सिड़िग नही है उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवको को निर्देश देते हुए कहा पंचायत में किसी गरीब का राशन कार्ड में नाम छुटा है या राशन नही मिल रहा है।
वेैसे लाभुको से सम्पर्क कर नया राशन कार्ड हेतु आवेदन एकत्रित करने को कहा गया। वही 15वें वित्त आयोग के तहत जिन पंचायतों में आवटंन है उस पंचायत में योजना का चयन कर राशि खर्च करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीडीओ के अलावे बीपीआरओ महादेव पौद्वार, कनीय अभियंता वकील मरांडी, अमित सिंह, तथा सभी पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएफटी आदि उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024