लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
कुंडहित डाक बंगला परिसर में कमेटी विस्तार को लेकर आजसू पार्टी की हुई बैठक
Namo TV Bharat September 23, 2022
कुंडहित डाक बंगला परिसर में कमेटी विस्तार को लेकर आजसू पार्टी की हुई बैठक
रिपोर्ट: चंचल गिरी
झारखण्ड, जामताड़ा। शुक्रवार को कुंडहित डाक बंगला परिसर में कमेटी विस्तार को लेकर आजसू पार्टी की बैठक हुई । बैठक में आजसू के संथाल परगना प्रवक्ता माधव चंद्र महतो मुख्य रूप से मौजूद थे। वही बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गया प्रसाद मंडल ने किया । इस दौरान संथाल परगना प्रवक्ता माधव चंद्र महतो की देखरेख व पर्यवेक्षण में कमेटी विस्तार किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पार्टी के जिला महासचिव ननीगोपाल गोरांई ने की। इस अवसर पर महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद पर आदरी बास्की, महासचिव के पद पर प्रिया बाउरी का चयन किया गया।
साथ ही अनुसूचित जाति मोर्चा में अध्यक्ष के पद पर भीम बाउरी , महासचिव के पद पर माधव बाद्यकर , अनुसूचित जनजाति मोर्चा में अध्यक्ष के पद पर निर्मल हांसदा , महासचिव सुबोध कोड़ा अल्पसंख्यक मोर्चा में अध्यक्ष के पद पर शेख सत्तार खान, महासचिव के पद पर जसीमुद्दीन खान के अलावे पंचायत प्रभारी के पद पर सुभाष दत्ता, भीम बाउरी, सुबोध कोड़ा, स्वपन माजी, गौतम मान्ना, तामस गोप, सेख सत्तार, सन्यासी मंडल, फुचु सिंह, विमल सिंह, विपद मंडल आदि का चयन किया गया । मौके पर संथाल परगना प्रवक्ता माधव चंद्र महतो ने सांगठनिक चर्चा की साथ ही उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी का लक्ष्य एक लाख पदेन कार्यकर्ता और दस लाख साधारण सदस्य बनाना है।
मिशन 2024 को सफल करने के लिए पहले ही मंच मोर्चा का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि आज महिला संगठन का विस्तार तथा अनुसूचित जाति महासंघ का गठन किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि 1932 का खतियान यहां के आदमी का अंतर आत्मा की पुकार है लेकिन कोई भी सरकार इसको लेकर कोई राजनीति करें तो कहीं ना कहीं वह झारखंड की जनता के साथ छल कर रहा है। उन्होंने कहा कि 1932 की स्थानीयता नीति बनाया लेकिन किसलिए अगर नीति नियोजन की नीति हो तो मैं झारखंड सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024