जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा, जाने जनप...
जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा दीपक शुक्ला जौनपुर। पूर्व जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर दिनेश कुमार सिंह व कमिश्नर चित्रकूट धाम का 24व 2...
September 23, 2023
अन्नक्षेत्र श्री राम मंदिर के वार्षिकोत्सव पर कार्यक्रम 26 से
Namo TV Bharat September 23, 2022
अन्नक्षेत्र श्री राम मंदिर के वार्षिकोत्सव पर कार्यक्रम 26 से
हेडलाइंस
- 26 सितंबर, सोमवार से अखंड श्री रामनाम संकीर्तन का आगाज
- नवरात्रा स्थापना से विजयदशमी तक बहेगी अखंड सियाराम जय-जय सियाराम की रसधारा
- 25 को शहर के मुख्य मार्गों से निकलेगी भव्य ध्वजा यात्रा
- कार्यक्रम का समापन 5 अक्टूबर, बुधवार (विजयदशमी) को
- नौं दिन लगातार चलेगा अटूट भंडारा
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
राजस्थान, श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ रोड, राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित अन्नक्षेत्र श्री राम मंदिर में आश्विन शुक्ल नवरात्रों में आयोजित वार्षिक महोत्सव के अवसर पर नौं दिवसीय संगीतमय सियाराम जय-जय सियाराम के अखंड राम-नाम संकीर्तन का आगाज 26 सितम्बर, सोमवार (प्रथम नवरात्रा) से होगा। इस अवसर पर मन्दिर में स्थापित प्रतिमाओं सहित पूरे परिसर में भव्य सजावट की गई है। मन्दिर के प्रधान अजय कृष्ण स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन 5 अक्टूबर, बुधवार (विजयदशमी) को होगा। इससे पहले 25 सितम्बर, रविवार प्रातः 10.15 बजे मन्दिर प्रांगण से दुपहिया वाहनों पर भव्य ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी जोकि शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापिस मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु सेवादारों को जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं। पूरे कार्यक्रम के दौरान बाबा का अटूट भंडारा लगाया जाएगा।
25 सितम्बर को निकाली जाएगी भव्य ध्वजा यात्रा
ध्वजा यात्रा प्रभारी रिंकू मित्तल ने बताया कि रविवार, 25 सितम्बर को अन्नक्षेत्र श्री राम मन्दिर से प्रातः 10.15 बजे दुपहिया वाहनों पर भव्य ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी जोकि नई धानमंडी, शिव चौक वाले गेट से बाल निकेतन स्कूल वाला गेट होते हुए विनोबा बस्ती दुर्गा मन्दिर, उद्धमसिंह चौक, कोडा चौक, भगतसिंह चौक, मटका चौक, जयभारत मैडिकल स्टोर, गोल बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, लक्कड़ मंडी रोड, बीरबल चौक, सुखाड़िया सर्किल, मीरा चौक, चहल चौक व यूआईटी रोड होते हुए वापस मन्दिर प्रांगण में पंहुचेगी जिसमें लगभग 100 से अधिक दुपहिया वाहन सवार शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि ध्वजा यात्रा के स्वागत हेतु श्रृद्धालुओं द्वारा जगह जगह स्वागत द्वार बनाकर व पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया जाएगा। अन्नक्षेत्र श्री राम मन्दिर परिवार की ओर से शहरवासियों को इस ध्वजा यात्रा में अपने अपने वाहन सहित अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
26 सितंबर, सोमवार से अखंड श्री रामनाम संकीर्तन का आगाज
मन्दिर के मुख्य सेवादार अभय शंकर स्वामी ने बताया कि नौं दिवसीय सियाराम जय-जय सियाराम के अखण्ड राम-नाम संकीर्तन का आरंभ 26 सितम्बर सोमवार प्रातः 11.15 बजे होगा। इससे पहले श्री बालाजी बाल मानस मंडल द्वारा ध्वजारोहण, कलश पूजा, यज्ञ पूजा, राम दरबार पूजा, श्री हनुमान दरबार पूजा, माता अन्नपूर्णा दरबार पूजा, शिवलिंग पूजा, हनुमान चौक पूजा, राम नाम संकीर्तन पूजा व अन्नपूर्णा भंडारा पूजा की जाएगी तथा उसके उपरांत अखण्ड श्री राम-नाम जाप का आरम्भ होगा, जिसमें दो दो घंटे की छः पारियों में अलग-अलग सेवादारो की मंडलियां राम-नाम संकीर्तन करेंगी। इसमें करीब आठ बच्चियों की मण्डली भी विशेष रूप से बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी। उन्होंने बताया कि अखंड राम-नाम संकीर्तन के दौरान रोजाना सांय 7.15 बजे आरती की जाएगी तथा प्रतिदिन विभिन्न फलों की सवमनियों व माता अन्नपूर्णा की कढ़ाई का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन 5 अक्टूबर, बुधवार (विजयदशमी) को
इस दिन प्रातः 11.15 बजे महाआरती के उपरांत भजन-कीर्तन द्वारा भगवान श्री राम का गुणगान किया जाएगा। इस दौरान देसी घी के लड्डुओं की सवामनियों का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
नौं दिन लगातार चलेगा अटूट भंडारा
भण्डारा प्रभारी अशोक चराया व रासबिहारी बाजोरिया ने बताया कि नवरात्रा से विजयदशमी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान बाबा के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए सुबह व शाम को लगातार अटूट भंडारा लगाया जाएगा जिसमें मन्दिर से जुड़े सेवादार सुव्यवस्थित ढंग से भण्डारे में अपनी सेवाएं देंगे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई ...
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विनोद राजपूत आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिल...
September 18, 2023