कौशाम्बी: कुमारी काजल बनी एक दिन की जिलाधिकारी, जन सुनवाई...
कौशाम्बी: कुमारी काजल बनी एक दिन की जिलाधिकारी, जन सुनवाई करते हुए किया शिकायतों का निस्तारण मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्व...
October 08, 2024
बुड्ढा जोहड़ में नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला आयोजित
Namo TV Bharat September 24, 2022
बुड्ढा जोहड़ में नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला आयोजित
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
राजस्थान, श्रीगंगानगर। संभाग स्तरीय मंशा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग एवम् जिला पुलिस श्री अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला रायसिंहनगर उपखंड के बुड्ढा जोहड़ में बिश्नोई मंदिर में मुकलावा थाना की 32 एमएल चौकी द्वारा आयोजित हुई।
इस अवसर पर मुख्य वक्त्ता राजकीय नशामुक्ति परामर्श एवम् उपचार केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रविकांत गोयल ने कहा कि अपने बच्चों की हर गतिविधि पर अपना ध्यान केंद्रित रखें ताकि वे गुमराह होकर नशे के दल दल में नहीं पड़ें। हम स्कूल व कॉलेज में बच्चों को प्रवेश दिलाकर ही अपने कर्तव्यों की इतिश्री नही समझे। उनकी हर गतिविधि पर हमारी पैनी नजर ही उन्हें देश का एक गौरवशाली व्यक्तित्व बनाने में प्रभावी भूमिका अदा करेगी।
शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि समाजसेवी मुनीश कुमार लड्ढा ने कहा कि बढ़ते नशे के दैत्य रूपी आकार से नई पीढ़ी को सचेत करना जरूरी है। विद्यार्थी अपने लिए और समाज में अच्छे वातावरण के निर्माण के लिए बड़े सपने देखें। आप कितनी मेहनत कर सकते हैं। आपकी रूचि क्या है। उसको पहचाने और फिर उसी के अनुरूप अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। अवैध रूप से नशा बेचने वाले लोग चाहे कितने भी शातिर हांे, समाज की जागरूकता के आगे उन्हंे भी अपने घुटने टेकने ही पड़ेंगे ।
नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला में मुकलावा थाना की 32 एमएल चौकी के प्रभारी श्री विनोद कुमार ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी से कहीं भी भाग नहीं रहे हैं। परंतु नशे से हमें अपने युवा होते बच्चांे को बचाने के लिए नशा बेचने वालांे की पहचान कर उनकी सूचनाएं पुलिस से साझा करनी होंगी ताकि उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जा सके । एनडीपीएस एक्ट में अवैध रूप से नशा बेचने वालांे के लिए 20 वर्ष की कड़ी सजा का प्रावधान है। सीएलजी सदस्य व सुरक्षा सखी, इलाके के शिक्षाविद्, मेडिकल स्टोर संचालक, चिकित्सक भी इस कार्य में सहयोगी की भूमिका अदा करें।
सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद् प्रो. बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि नशे पर नियंत्राण के लिए होटल, धर्मशाला, पीजी, कैफे, मेडिकल स्टोर संचालक एंटी ड्रग साइनबोर्ड लगाएं। मेडिकल स्टोर संचालकांे एवम् सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को बढ़ते नशे को रोकने में प्रभावी भूमिका अदा करनी चाहिए। इस अवसर पर कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए श्री बिश्नोई मंदिर समिति के अध्यक्ष विष्णु सीगड़ ने कार्यशाला के आयोजन के लिए जिला कलक्टर का आभार जताया और कहा कि जब तक हम नशा बेचने वाले लोगों के विरुद्ध जागरूक नहीं होंगे , तब तक पुलिस या प्रशासन का विरोध जताने से कुछ नहीं होगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024