लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
बस पड़ाव परिसर में अखिल भारतीय सराक समिति की हुई बैठक
Namo TV Bharat September 25, 2022
बस पड़ाव परिसर में अखिल भारतीय सराक समिति की हुई बैठक
रिपोर्ट: चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। रविवार को बस पड़ाव परिसर में अखिल भारतीय सराक समिति की एक बैठक बैद्यनाथ मंडल के अध्यक्षता मे किया गया। बैठक में कुंडहित एवं नाला प्रखंड के सराक समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान बैद्यनाथ मंडल ने कहा कि वर्तमान में झारखंड राज्य के जामताड़ा एवं दुमका जिला के 33 गांवों में सराक जाति के लोग निवास करते है। दोनो जिला में सदियों से यह जाति के लोग निवास करते आ रहे है। लेकिन झारखंड सरकार के जाति सूची में इस जाति का नाम उल्लेख नही है। जिस कारण जाति के लोगों को सरकारी लाभ लेने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही स्कुल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय से नही मिलने के कारण सरकारी लाभ से बंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने जाति के लोगो को एकता होने की अपील की। बैठक के दौरान आगामी 04 अक्टुबर को गड़जोडी एंव डुमरा गांव में बैठक कर संगठन को मजबुती करने की बात कही। साथ ही नाला एवं कुंडहित प्रखंड के सभी सराक जाति के लोगो से सम्पर्क कर संगठन की रुप रेखा तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा उड़िसा राज्य में सराक जाति के लोगो को बेदिया श्रेणी के अन्तर्गत अनुसुचित जनजाति का दर्ज देकर सरकारी लाभ पहॅूचा रहे है। श्री मंडल ने झारखंड सरकार से सराक जाति को राज्य सरकार के जाति सूची में दर्ज करने की मांग किया। साथ ही उड़ीसा के तर्ज पर झारखंड में सराक जाति के लोगो को अनुसुचित जनजाति में शामिल करने की मांग किया । जबकि मंच का संचालन अभिजित चौधरी ने किया। मौके पर परबिन मंडल, बिद्युत माजि, श्यामल माजि, असित माजि, उत्पल मंडल, तापस मंडल, झंटु मंउल, सुशांत चौधरी, बिद्युत मंडल, विकास माजि, नयन माजि, संजय माजि, प्रशांत माजि, माधव मंडल, सुजन माजि, आदित्य माजि, मानस माजि, सौमेन चौधरी सहित काफी संख्या में सराक जाति के लोग उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024