लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
प्रखंड सभागार में हुई राजस्व ग्राम प्रधानों की बैठक।
Namo TV Bharat September 27, 2022
प्रखंड सभागार में हुई राजस्व ग्राम प्रधानों की बैठक।
रिपोर्ट: चंचल गिरी
झारखण्ड, जामताड़ा। मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में राजस्व ग्रामप्रधानों की एक बैठक सीओ नित्यानंद प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बैठक में जमीन दाखिल खारिज, जाति प्रमाण पत्र, बंशाबली, आधार सिड़िंग तथा ऑफलाईन लगान वसुली पर चर्चा किया गया।
बैठक में सीओ नित्यानंद प्रसाद ने उपस्थित राजस्व ग्रामप्रधानों को जानकारी देते हुए कहा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले स्कुली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र को लेकर अड़चन हो रहा है। इसे सहयोग करने के लिये राजस्व ग्राम प्रधान मौजा में बंशावली राजस्व ग्राम प्रधान की अनुशंसा को मान्यता दिया जायेगा। साथ ही जमीन दाखिल खारिज पर चर्चा करते हुए सीओ नित्यानंद ने कहा रैयती द्वारा अपना जमीन का बंटबारा करना चाहते है तो आवेदन के साथ जमीन बंटननामा अवश्य ले।
आगामी 13 अक्टुबर तक सभी राजस्व ग्राम प्रधान को अपने प्रधानी मौजा में 5-5 दाखिल खारिज का काम पुर्ण करना होगा। ग्राम प्रधान मौजा में किसी सरकारी कार्य होने पर जमीन सत्यापन का कार्य ग्राम प्रधान की भुमिका होगा। साथ ही ग्रामप्रधान मौजा में विकास योजना के लिए ग्रामसभा अयोजन ग्राम प्रधान के अध्यक्षता में किया जायेगा। बैठक के दौरान सीओ श्री प्रसाद ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को जानकारी देते हुए नया रसिद पर ऑफ लाईन लगान वसुली कार्य चालु करने का निर्देश दिया गया। वही अपने अपने क्षेत्र में छुटे हुए मतदाता पहचान कार्ड के साथ आधार सिडिंग के कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर सीओ के अलावे प्रभारी अंचल निरीक्षक चन्द्रदेव दास, ग्राम प्रधान दुलाल चन्द्र माजि, गया प्रसाद चंद, सुजित सिंह, दीपक मंडल, कांति भंडारी, कालिगती पाल, मानिक मंडल, अरुण मान्ना, मिनती टुडु, बाहमनी टुडु, रघुमुनी हेम्बरम, परमेश्वर टुडु सहित काफी संख्या में राजस्व ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024