लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
नाला में कौशल मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का हुआ आयोजन।
Namo TV Bharat September 27, 2022
नाला में कौशल मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का हुआ आयोजन।
50 युवक-युवतियों ने कराया पंजीकरण
रिपोर्ट: चंचल गिरी
झारखण्ड, जामताड़ा। मंगलवार को नाला स्थित पुराना प्रखंड परिसर में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा प्रायोजित तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय कौशल मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नाला मुखिया अजित मुर्मु एवं वाईपी स्किल सिद्धार्थ गुड़िया, बीपीएम गणेश महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
मौके पर अजित मुर्मु ने कहा कि सरकार पढ़े लिखे बेरोजगारों को तकनीक सहित सभी क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार निर्माण के योग्य बनाना चाहती है। इसके लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ खाने-पीने एवं रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि कोई भी शिक्षित युवक-युवती बेरोजगार ना रहे।
आगे जे एस एल पी एस की ओर से नाला प्रखंड के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर गणेश महतो ने कहा की दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से आज सुदूर ग्रामीण इलाकों की युव आत्मनिर्भर बनते हुए नजर आ रहे हैं और तो और सबसे गौरतलब बात यह है कि सभी कैंडिस की लगातार तीन-चार सालों तक मॉनिटरिंग लगातार किया जाता है की उन्होंने प्रशिक्षण पूर्ण किया कि नहीं, ह प्रशिक्षण के बाद वह कहां रोजगार कर रहे हैं एवं उनकी स्वस्थ व्यवस्था कैसी है, यदि उनके द्वारा कोई शिकायत आती है तो उन पर तुरंत एक्शन भी लिया जाता है।
मौके पर वाईपी एंड जॉब स्किल सिद्धार्थ गुड़िया एवं डीडीयू -जीकेवाई के जिला समन्वयक उदय शंकर शाही ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया ।वही जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने कहा कि 18 से 35 वर्ष के युवक-युवतियों को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत तकनीकी शिक्षा जैसे कंप्यूटर की पढ़ाई एवं प्रशिक्षण के साथ सिलाई, कढ़ाई इत्यादि नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए यह मेला सुनहरा अवसर है।
उन्होंने उपस्थित युवक-युवतियों को इच्छुक ट्रेड में पंजीकरण कराने को कहा । रोजगार मेला में उपस्थित पीआईए के मोबिलाईज़र जियारत मल्लिक ,फटिक मंडल ,केशव मंडल , जाकिर हुसैन , दीपक कुमार ने अपने अपने प्रशिक्षण केंद्र के ट्रेड और सुविधा के बारे में विस्तार पूर्वक बारी बारी से जानकारी दिया गया। वही रोजगार मेला में आए हुए प्रखंड क्षेत्र के 50 युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया ।मौके पर एडमिन कृष्णा गोपाल पाल,सीसी परिमल यादव, शिशिर माजी, देवकर मुर्मु ,संजय चक्रवर्ती, नुनुधन मुर्मु, उमंग के प्रखंड कोडिनेटर अनिता कुमारी , सलिनी कुमारी, जेआरपी बबली यादव , सुपर्णा पाल ,भारती घोष , पूजा मिश्रा , शिल्पी पटनायक के अलावे सखी मंडल के दीदीयां एवं काफी संख्या में युवक युवतियां मौजूद थे|
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024