तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
कौशल मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का हुआ आयोजन,250 युवक-युवतियों ने कराया पंजीकरण
Namo TV Bharat September 28, 2022
कौशल मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का हुआ आयोजन,250 युवक-युवतियों ने कराया पंजीकरण
रिपोर्ट: चंचल गिरी
झारखंड: जामताड़ा। प्रखंड के खाजूरी पंचायत भवन परिसर में बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा प्रायोजित तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय कौशल मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य वंदना खाँ, प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, मुखिया सरला मरांडी ,पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य वंदना खाँ ने कहा कि सरकार पढ़े लिखे बेरोजगारों को तकनीक सहित सभी क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार निर्माण के योग्य बनाना चाहती है। इसके लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ खाने-पीने एवं रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि कोई भी शिक्षित युवक-युवती बेरोजगार ना रहे। कहा कि शीघ्र रजिस्ट्रेशन करा कर प्रशिक्षण प्राप्त करना शुरू करें।
वही पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने कहा कि 18 से 35 वर्ष के युवक-युवतियों को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत तकनीकी शिक्षा जैसे कंप्यूटर की पढ़ाई एवं प्रशिक्षण के साथ सिलाई, कढ़ाई इत्यादि नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए यह मेला सुनहरा अवसर है। उन्होंने उपस्थित युवक-युवतियों को इच्छुक ट्रेड में पंजीकरण कराने को कहा। वही मौके पर बीपीएम विशेश्वर माझी, एवं डीडीयू -जीकेवाई के जिला समन्वयक उदय शंकर शाही ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया ।
रोजगार मेला में उपस्थित पीआईए के मोबिलज़र जियारत मल्लिक ,फटिक मंडल ,केशव महतो ,अविनाश कुमार, दीपक कुमार ने अपने अपने प्रशिक्षण केंद्र के ट्रेड और सुविधा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। वही रोजगार मेला में आए हुए प्रखंड क्षेत्र के 250 युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया ।मौके पर बीपीओ सूर्य देव कुमार, एडमिन सौरभ भारत, पीआरपी कृष्णा झा, जेआरपी अब्दुल रज्जाक, रेवती सोरेन , मुक्त मंडल , मंगला राय एवं सखी मंडल दीदियां सहित काफी संख्या में युवक युवतीयां उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024