तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
भ्रष्टाचार में लिप्त जिला अस्पताल के सीएमएस अनिल शर्मा निलम्बित ।
Namo TV Bharat September 28, 2022
भ्रष्टाचार में लिप्त जिला अस्पताल के सीएमएस अनिल शर्मा निलम्बित ।
- भ्रष्टाचार के कई मामले को लेकर चल रही थी जांच
- मरीजों को पैरासिटामोल तक बाहर की दुकानों से खरीदने के लिए कहा जाता था ।
- शव घर तक पहुंचने के लिए पैसा वसूलने का भी लगा था आरोप
जौनपुर। जिला अस्पताल के चर्चित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के शर्मा पर शासन की गाज गिर ही गई । उन्हें सरकारी दवाओं की कालाबाजारी करने, शव वाहन ड्राइवर को शव घर तक पहुंचने के लिए पैसे वसूलने के लिए प्रेरित करने और महिला स्वास्थ्य कर्मी के मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजने समेत कई गंभीर आरोपो में निलम्बित कर दिया गया।
जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ अनिल कुमार शर्मा का कार्यकाल शुरू से ही आरोपों से घिरा रहा , कभी अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ पर जुल्म जास्ती करने का मामला सामने आया तो कभी मरीजों को मुफ्त में भोजन नास्ता न देने का सनसनीखेज खुलासा हुआ , कोरोनकाल में ऑक्सीजन प्लांट होने के बाद भी बाहर से ऑक्सीजन खरीदने का मामला उजागर हुआ इसके बाद भी सीएमएस का बाल भी बांका नही हुआ ।
तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में जिला अस्पताल की दवा एक मेडिकल स्टोर पर बरामद होने और उनके द्वारा की जांच में सीएमएस फंस गए , सरकारी दवाओं की कालाबाजारी में संदिग्ध मिले , इसके अलावा उनके ऊपर पैरामेडिकल छात्रों से पैसा लेकर मानक से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण देने, अस्पताल के अधिकारियों कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न करने महिला कर्मचारी को अभद्र मैसेज भेजने , डॉक्टरों और स्टाफ का मानसिक शोषण करने , अस्पताल में इलाज के दरम्यान मरीजों के मौत के बाद उनका शव घर तक पहुंचाने के लिये ड्राइवर से मृतक परिजनों से पैसा लेने के लिए प्रेरित करने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024