तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा परोपकार-2022 संयुक्त सेवा सप्ताह 2 से 9 अक्टूबर तक
Namo TV Bharat October 01, 2022
लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा ‘परोपकार-2022’ संयुक्त सेवा सप्ताह 2 से 9 अक्टूबर तक
- सेवा सप्ताह गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेकर मानवता की सेवा में योगदान दें : रोशन सेठी
- मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा : प्रेम चुघ
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
राजस्थान, श्रीगंगानगर। लॉयन्स क्लब इन्टरनेशनल के प्रांत 3233-ई-1 के रीजऩ-9 ट्युलिप के अंतर्गत 2 से 9 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले संयुक्त सेवा सप्ताह ‘परोपकार-2022’ के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक गोल बाजार स्थित होटल में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ ने की। सीएमडी लॉयन विनोद सेठी ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन अंजना जैन, चीफ केबिनेट एडवाईजर फाईनैंस एमजेएफ लॉयन बनवारी लाल गोयल, रीजन सैक्रेट्री लॉयन रवि कटारिया, जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन योगेश लीला, लॉयन चन्द्रमोहन शर्मा व लॉयन अमित मय्यर तथा सेवा सप्ताह चेयरमैन लॉयन एम.पी. सिंह मंचासीन थे। लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अतिथियों को फूलमालायें पहनाकर अभिनंदन-सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी द्वारा संयुक्त सेवा सप्ताह ‘परोपकार-2022’ के ब्रोशर का विमोचन किया गया तथा मानवता की सेवा में बढ़-चढ़क़र योगदान देने पर बल दिया गया। सेवा सप्ताह के चेयरमैन लॉयन एम.पी. सिंह ने 2 से 9 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले संयुक्त सेवा सप्ताह में आयोजित सेवा कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ ने बताया कि संयुक्त सेवा सप्ताह के तहत विश्व शान्ति रैली, सडक़ सुरक्षा जागरूकता, कन्या पूजन, हैप्पीनेस कार्यशाला, कैदी स्वास्थ्य सुरक्षा, फूड फॉर हंगर, पीस पोस्टर प्रतियोगिता, बाल कैंसर जागरूकता एवं अन्धत्व निवारण, मधुमेह जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांग सहायता आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने रीजन-9 टयूलिप के समस्त लॉयन्स क्लबों पदाधिकारियों व सदस्यों से सेेवा गतिविधियों में बढ़़-चढ़क़र भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। सफल मंच संचालन लॉयन विमल बिहाणी ने किया।
प्रान्तीय व रीजन के पदाधिकारियों, आयोजक क्लब लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर, लॉयन्स क्लब ग्रेटर, लॉयन्स क्लब विश्वास, लॉयन्स क्लब क्लासिक, लॉयन्स क्लब विकास, लॉयन्स क्लब सनराईज, लॉयस क्लब रॉयल, लॉयन्स क्लब अभिनंदन, लॉयन्स क्लब सैन्ट्रल सिटी, लॉयन्स क्लब अनूपगढ़, लॉयन्स क्लब श्रीविजयनगर तथा लॉयन्स क्लब रामसिंहपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सेवा सप्ताह में आयोजित सेवा गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर सफल बनाने का विश्वास दिलाया। बैठक के पश्चात् सभी ने प्रीतिभोज ग्रहण किया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024