तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू बीडीओ ने की बैठक
Namo TV Bharat October 07, 2022
आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू बीडीओ ने की बैठक
रिपोर्ट: चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रखंड, अचंल कर्मियों एंव सभी मुखियाओं के साथ एक बैठक बीडीओ श्रीमान मरांडी के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य सचिव झारखंड सरकार रॉची के निर्देशानुसार सरकार के तीन साल का कार्यकाल पुर्ण होने के उपलक्ष पर 12 से 22 अक्टुबर तक पहला चरण तथा 01 से 14 नबम्बर तक दुसरा चरण सभी पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर आमजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया जायेगा।
बीडीओ श्री मरांडी ने उपस्थित मुखिया एवं कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित तिथि के अनुसार पहला चरण मे 11 पंचायतों में तथा दुसरा चरण में 14 पंचायतों में कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाकर आमजनों की समस्या को सुना जायेगा। आमजनों की प्रखंड स्तरीय समस्या होने पर ऑन द स्पॉट समस्या का निदान किया जायेगा। बीडीओ श्री मरांडी ने कार्यक्रम को सफल संचालन हेतु सभी मुखिया के साथ सभी कर्मियों को इमानदारी पूर्वक कार्य को निर्वाहन करते हुए सम्पन्न कराने की बात कही।
कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु सभी कर्मियों का सहभागिता होना आवश्यक है। साथ ही निर्धारित तिथि के अनुसार अपने अपने पंचायत में कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार करने की बात कही। ताकि कार्यक्रम मेंं अधिक से अधिक लोग पहॅूचकर अपनी समस्या को रख सके। बीडीओ श्री मरांडी ने बताया 12 अक्टुबर को बाबुपुर पंचायत में कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रहा है।
बाबुपुर के बाद नगरी, कुंडहित, बनकाटी, गड़जोड़ी, आमलादही, खजुरी, पालाजोड़ी, गायपाथर, भेलुआ तथा अम्बा पंचायत में कार्यक्रम का आयेाजन किया जाना है। तथा दुसरा चरण में सुद्राक्षीपुर, बिक्रमपुर, बागडेहरी, मुड़ाबेडिया, बाबुपुर, कुंडहित, बनकाटी, आमलादही, खजुरी, पालाजोड़ी, गायपाथर, भेलुआ एवं सुद्राक्षीपुर पंचायत मे आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
मौके पर बीडीओ के अलावे सीओ नित्यानंद प्रसाद, बीपीओ प्रदीप टोप्पो, बीपीआरओ महादेव पौद्दार, कनीय अभियंता अमित कूुमार सिंह, वकील मरांडी, नयन कुमार, सभी पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024