तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
नवाचार के तहत ’’स्वयंसिद्वा’’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
Namo TV Bharat October 11, 2022
नवाचार के तहत ’’स्वयंसिद्वा’’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
रिपोर्ट : विनोद राजपूत
राजस्थान, श्रीगंगानगर। जिला नवाचार के तहत जिला श्रीगंगानगर में महिला जनप्रतिनिधिगणों के नेतृत्व क्षमता में वृद्वि हेतु डिजिटल साक्षरता प्रदान करने हेतु ’’स्वयंसिद्वा’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को नोजग पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर में किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में जिले की कुल 296 निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम में सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए उनकी भूमिका की जानकारी दी गई।
जिला परिषद के मुख्यकारी अधिकारी मुहम्मद जुनैद,ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम से जनप्रतिनिधिगण अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी सहित डिजिटल जानकारी लेकर अपने क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका को ओर अच्छे प्रकार से कर पाये ओर अपनी पहचान बना पाये । यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर तक चलाया जाकर समस्त निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधिगण को अपने दायित्वों के निर्वहन किस प्रकार से करना है, उसकी जानकारी दी जावेगी।
जिला कलक्टर श्रीमति रूकमणि रियार सिहाग द्वारा उक्त कार्यक्रम में महिला जनप्रतिधिगण को सरलता से इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समस्त महिला जनप्रतिनिधियों को अपने अधिकारो एवं कर्तव्य कार्य क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने एवं स्वयं निर्णय लेकर आगे बढ़कर सामाजिक कार्यो को करने का आह्वान किया गया।
जिला प्रमुख द्वारा इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन को बधाई देते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों को इस कार्यक्रम से लाभ उठाने एवं अपने क्षेत्र में ओर अच्छे से कार्य करने में अपनी भूमिका निभाने पर जोर दिया गया।
श्रीमति सुनिता गोदारा प्रधान पंचायत समिति रायसिंहनगर, श्रीमति कमला अटवाल, सदस्य जिला परिषद, श्रीगंगानगर एवं श्रीमति सोनू सिहाग, सरपंच ग्राम पंचायत भादूवांवाला पंचायत समिति रायसिंहनगर ने अपने अनुभव/विचार व्यक्त करत हुए उपस्थिति महिला जनप्रतिनिधियों को स्वयं निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्री कुलदीप इन्दौरा, जिला कलक्टर श्रीमति रूक्मणि रियार सिहाग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मदजुनैद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वैभव अरोड़ा, पंचायत समिति श्रीगंगानगर के विकास अधिकारी, रायसिंहनगर, एवं निशा शर्मा, महात्मा गांधी नेशनल फोलोशिप आईआईएम बैंगलोर एवं सुश्री साक्षी मल्हौत्रा, सहायक प्रोफेसर एस.डी. बिहाणी कालेज श्रीगंगानगर द्वारा उपस्थिति जनप्रतिनिधिगणों का मार्ग दर्शन किया गया एवं उक्त कार्यक्रम में सदस्य जिलापरिषद, सदस्य पंचायत समिति, सरपंचगण इत्यादि द्वारा उपस्थित रहकर जनप्रतिनिधिगणों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। कार्यक्रम में जिला परिषद स्टॉफ उपस्थित रहा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024