तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
बाबूपुर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Namo TV Bharat October 12, 2022
बाबूपुर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। बुधवार को प्रंखड क्षेत्र के बाबुपुर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का प्रथम चरण का विधिवत रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू ,बीडीओ श्रीमान मरांडी, अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि अनूप यादव, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल , मुखिया एमेली सोरेन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया किया ।
कार्यक्रम के शुरूआत में अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार ने बताया की जनता के समस्या के समाधान के लिए सरकार आपके द्वार पर आया हुआ है। सरकार की यह सोच है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले। आप अपनी समस्या को आवेदन पत्र के माध्यम से सम्बधिंत विभाग के स्टॉल में जमा कर सकते है । कहा की सरकार की तीन साल पूरे होने पर सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने का लक्ष्य रख हैं। कहा की पिछले साल भी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार की सभी विभाग आपके द्वारा पर आया था। जो काफी हद तक सफल था। अनेक को योजनाओ का लाभ मिला था। जो लोग प्रखंड कार्यालय तक नही पहुंच पाते है वैसे लोगो के लिए सरकार खुद चलकर आपके दवाजे पर आया हुआ हैं। आपलोग इसका अधिक से अधिक लाभ ले।
मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य समाज के अतिंम व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पंहुचाना। कहा की जो लोग अभि भी वृद्वावस्था पैशंन, विकलांग पैशंन, आदि से बंचित है। वे संम्बधित स्टॉलो में अपनी आवेदन दे। कहां की सरकार का इस बार दस लाख कुआं एवं एक लाख तालाब बनाने का लक्ष्य है। योग्य लाभुक मनरेगा के स्टॉल में जाकर आवेदन देकर योजना का लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था जिनमें
शिक्षा विभाग, निर्वाचन शाखा, भूमि सुधार एंव सेवा का गारंटी अधिनियम, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, जेएसएलपीएस, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण विभाग, बिजली विभाग पंचायती राज विभाग मनरेगा आवास योजना पशुपालन विभाग ,लघु कुटीर उद्योग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने स्टॉल लगाए थे।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लगाए गए स्थलों में पेंशन और आवास में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिला मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार प्रसाद ने एक एक कर सभी स्थलों का निरीक्षण किया स्कूलों में संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। हालांकि दोपहर 2:00 बजे के बाद जोरदार बारिश ने कार्यक्रम में बाधा पहुंचा दी जिससे कार्यक्रम में उपस्थित लोग तितर-बितर हो गए ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024