तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
शिवपुर हैड पर महाराजा गंगासिंह स्मारक का हुआ लोकार्पण
Namo TV Bharat October 13, 2022
शिवपुर हैड पर महाराजा गंगासिंह स्मारक का हुआ लोकार्पण
- शिवपुर हैड को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करेंगेः सांसद श्री निहालचंद
- शिवपुर हैड के लिये सरकार ने 1.5 करोड़ रूपये मंजूर कियेः विधायक श्री जांगिड़
विनोद राजपूत
राजस्थान, श्रीगंगानगर। सीमावर्ती क्षेत्र के गांव शिवपुर फतुही के शिवपुर हैड पर स्थापित महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा व स्मारक का गुरूवार को समारोहपूर्वक अनावरण किया गया। इस अवसर पर बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष (केबीनेट मंत्री ) डॉ. चन्द्रभान, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्राी एवं सांसद निहालचंद, गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, सादुलशहर विधायक जगदीश चन्द्र जांगिड़, पूर्व विधायक संतोष सहारण, डॉ. बृजमोहन सहारण ने स्मारक का अनावरण किया।
अनावरण से पूर्व पूजा अर्चना व हवन का कार्य किया गया। अनावरण के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में सांसद निहालचंद ने कहा कि शिवपुर हैड पर प्रतिमा का अनावरण एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि गंगनहर के आने से ही इस क्षेत्रा की पहचान बनी है। बिना पानी के इस क्षेत्रा में छपनियां का अकाल पडा था, जिसे आज भी पीढ़ियों को बताया जाता है। इस अवसर पर श्रीगंगानगर जिले सहित आसपास जिले के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि वे लोग उपस्थित थे समिति द्वारा 800 कुर्सियों की व्यवस्था की गई जो कि कम पड़ गई लगभग 1500 करें गरीब लोग इस बड़े आयोजन में पहुंचे। महाराजा गंगा सिंह के श्रीगंगानगर को अन्न का कटोरा कहा जाता है तथा इस क्षेत्र की पहचान भी पानी के कारण ही है। निहालचंद ने कहा कि नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिये प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने 2018 में 3 हजार 200 करोड़ रूपये की परियोजना स्वीकृत की थी तथा गत दिनों जल शक्ति मंत्राी ने भी बताया था कि 1153 करोड़ रूपये की राशि केन्द्र सरकार ने स्वीकृत की है, जिससे सभी हैड की मरम्मत होगी तथा समान रूप से किसानों को पानी मिलेगा। निहालचंद ने कहा कि शिवपुर हैड पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो, इसके लिये स्थानीय विधायक राज्य सरकार के माध्यम से प्रोजेक्ट बनाकर भिजवाएं, प्रोजेक्ट की राशि केन्द्र सरकार से स्वीकृत करवाउंगा।
सादुलशहर विधायक जगदीश चन्द्र जांगिड़ ने कहा कि शिवपुर हैड पर आयोजित कार्यक्रम एक सामाजिक कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि महाराजा गंगासिंह एक महान विभूति के रूप में जाने जाते है तथा उनका स्मरण होना चाहिए। शिवपुर हैड पर लगी यह प्रतिमा हमें प्रेरणा देगी। जांगिड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्राी द्वारा शिवपुर हैड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये 1.5 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यहां पर 25 केवी का जीएसएस बनेगा तथा विश्राम गृह का भी निर्माण करवाया जायेगा।
इस अवसर पर सेवानिवृत पूर्व जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा, श्री महन्त प्रताप गिरी, सुखानंद महाराज ने भी अपने विचार व्यक्त किये। महावीर प्रसाद वर्मा ने शिवपुर हैड पर स्थापित प्रतिमा में सहयोग के लिये क्षेत्रावासियों का आभार जताया।
आयोजित कार्यक्रम में महाराजा गंगासिंह के परिवार बीकानेर से अनुपम्मा कुमारी, अभिमन्यु सिंह राजवी, पूर्व विधायक संतोष सहारण, पूर्व राज्यमंत्राी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक, रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा, एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत, जयदीप बिहाणी, भामाशाह ओम बिश्नोई,हनुमान गोयल, वीरेन्द्र वेद, हरिमोहन खोथ, पी.सी आचार्य, निर्मल जैन, उदयपाल झाझड़िया, , गुरवीर सिंह बराड़, बलदेव सिंह बराड़, महेन्द्र सिंह सोढ़ी, आत्माराम तरड़, पूर्व न्यास अध्यक्ष संजय महिपाल, कृष्ण सहारण,हिंदुमलकोट थानाप्रभारी संजीव कुमार चौहान सहित क्षेत्रा के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित थे। पूजा अर्चना व हवन का कार्य पंडित भीमसेन शास्त्री द्वारा किया गया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024