तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
धेनुकडीह मोड़ में आयोजित हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
Namo TV Bharat October 13, 2022
धेनुकडीह मोड़ में आयोजित हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। वर्तमान झारखंड सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के नगरी पंचायत अंतर्गत धेेनुुकडीह मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार नेे की। बता दें कि कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था।
जहां उपस्थित लोगों द्वारा संबंधित विभागों में विभिन्न योजना के कुल 803 आवेदन जमा दिया गया। जिसमें सर्वाधिक आवेदन पेंशन और आवास को लेकर दिया गया। मौके पर पहुंचे झारखंड रविंद्रनाथ महतों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 12 अक्टूबर से 22 नवंबर तक झारखंड के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इससे पूर्व सरकार में भी जनता दरबार लगाया जाता था लेकिन जो आवेदन आते थे वह झोला में भरा हुआ ही रह जाता था।
जबकि वर्तमान सरकार ने प्राप्त सभी आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान करने का निर्णय लिया गया है। कहा कि सभी प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर डाला जाएगा वही योग्य आवेदकों का आवेदन का निष्पादन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भी यह कार्यक्रम चलाया गया था जिसमें अनेक लोगों को लाभ मिला और यह परिपाटी हर साल चलती रहेगी। पहले लोग प्रखंड कार्यालय आते थे अधिकारी से मिलना तो लाभ नहीं होता था वर्तमान में अधिकारी खुद पहुंचकर उन्हें कल्याणकारी योजना का लाभ देने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार में विकास की लहर दौड़ पड़ी है चाहे सड़क हो चाहे पुल हो चाहे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का स्कॉलरशिप हो, चाहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो चारों तरफ चौमुखी विकास हो रहा है। कहा कि वर्तमान सरकार 1932 की खतियान का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर दिया है इससे झारखंड के लोगों को लाभ मिलेगा। वर्तमान सरकार ने सरकारी नौकरी करने वाले को पुराना पेंशन योजना लागू किया है आंगनवाड़ी सेविका का वेतन वृद्धि किया है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत दिनों से कुंडहित की बिजली समस्या कर शिकायत मिल रहा था लेकिन कुंडहित वालों के लिए ग्रिड निर्माण करने का योजना जल्द ही शिलान्यास कर दिया जाएगा मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी ने झारखंड विधान सभा अध्यक्ष को अजय बराज नहर में पानी छोड़ने की मांग की, कहा कि इस साल जो सुखाड़ की स्थिति है अगर अजय बराज नहर में पानी छोड़ा जाएगा तो किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होगी इस पर इस पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि अजय बराज नहर में लाइनिंग का काम कराया जा रहा है।
जब तक पूरा नहर का लाइनिंग नहीं कराया जाएगा जब तक नहर का मैड पानी को बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। सरकार से राशि की व्यवस्था कर नहर को मजबूतीकरण करा कर पानी छोड़ने की व्यवस्था की जा सकती है कहा कि अजय बराज नहर में पानी छोड़ने से अट्ठारह सौ हेक्टेयर जमीन में सिंचाई हो सकेगी। अजय बराज से पानी आने पर नाला, कुंडहित और फतेहपुर की सूरत बदल जाएगी कहा कि इसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं। वही अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार ने एक एक कर सभी स्थलों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्टॉल में उपस्थित संबंधित विभाग के प्रतिनिधि से बीमा योजना के बारे में पूछताछ किया एवं सभी विभागों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित नहीं होने के कारण अपर समाहर्ता द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का प्रखंड विकास पदाधिकारी को 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में पांच लोगों का ऑन द स्पॉट राशन कार्ड बनाया गया 5 लोगों को जॉब कार्ड दिया गया 5 लोगों का पेंशन स्वीकृत किया गया 5 लोगों को केसीसी का लाभ दिया गया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024