तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
Namo TV Bharat October 15, 2022
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
रिपोर्ट-चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर फतेहपुर प्रखंड के बिंदापाथर पंचायत में शिविर का उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने किया निरीक्षण।
शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड के बिंदापाथर पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण उपायुक्त श्री फैज़ अक अहमद मुमताज ने किया ।
बिंदापाथर में कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी स्टालों का बारी बारी से निरीक्षण किया एवं स्टॉल में कार्यरत कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त के मानवीय पहल ने लाई बुजुर्ग महिला के चेहरे पर मुस्कान।
स्टॉल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त की नजर एक बुजुर्ग महिला चिंता देवी पर जैसे ही पड़ी,वे सीधे उनके पास गए और वृद्ध माताजी से उनकी परेशानी पूछा। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनको आवास नहीं मिला है। जिस पर उपायुक्त उनके पास से आवेदन को लेकर निष्पादन हेतु उनका हाथ पकड़ कर स्वयं ही उन्हें आवास के स्टॉल के पास लेकर गए एवं आवास के लाभ हेतु उनका निबंधन करवाया एवं पावती दी। साथ ही उन्हें आश्वस्त करवाया कि आपका आवास बहुत जल्द बनेगा। इसके लिए उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।
जबकि बुजुर्ग महिला को स्वयं भी नहीं पता था कि जिन्होंने उनका हाथ पकड़ स्टॉल में लाए एवं समस्या का समाधान किया वो इस जिले के उपायुक्त हैं। बुजुर्ग महिला अपने समस्या के निष्पादन के उपरांत बहुत प्रसन्न हुई। उनके चेहरे पर आई मुस्कान बता रही थी कि जिस उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया वो सफलीभूत हो रहा है।
उपायुक्त ने ग्रामीणों से किया अनुरोध – शिविर का उठाएं लाभ, दूसरों को भी करें प्रेरित।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को जानने और उसे दूर करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आपके नजर में कोई व्यक्ति वैसे हैं जिन्हे अभी तक लाभ नहीं मिला है, उन्हें भी बुलाकर लाभ दिलवाएं, ताकि जरुरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिल सके। पंचायत में कैंप लगाने का यही उद्देश्य है कि बिना किसी कार्यालय का चक्कर लगाए योजना का लाभ प्राप्त करें। वहीं उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा अवसर है जब आपको सरकार द्वारा आपके गांव में आकर योजना का लाभ दिया जा रहा है।
बिना संकोच के इसका लाभ उठाएं एवं अपने आस पास के लोगों को भी प्रेरित करें साथ ही कहा कि किसी भी तरह की शिकायत संबंधित स्टॉल पर जाकर करें एवं पावती लें, ताकि शिकायत को दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के सभी 118 पंचायतों में चलाए जाएंगे। लेकिन कार्यक्रम की पूरी सफलता तभी होगी जब प्रत्येक पंचायत के ज्यादा से ज्यादा लाभुक इसका लाभ प्राप्त करेंगे।
सभी स्टालों का उपायुक्त द्वारा किया गया निरीक्षण। लाभुकों से संवाद कर उनकी समस्याओं के निष्पादन हेतु दिया निर्देश।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एक एक कर सभी शिविर में पहुंचे एवं लाभुकों से संवाद कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुधन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फूलो झानो अभियान, केसीसी, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना सहित विभिन्न योजना आप लोगों के लिए चला रही है, इसका लाभ जरूर उठाएं।ज्ञात हो कि पिछले 03 दिनों में जिले के 18 पंचायतों एवं नगर निकाय के 03 वार्डो के लगभग 15732 लोगों से संबंधित कैम्पों में प्राप्त आवेदनों में 9611 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया,
वहीँ शेष आवेदन भी निष्पादन प्रक्रिया में हैं।मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, बीडीओ फतेहपुर श्री मुकेश बाउरी, सीओ श्री पंकज कुमार, विधायक प्रतिनिधि श्री परेश यादव, प्रमुख श्री अरविंद कुमार मुर्मू, मुखिया प्रभास हेंब्रम, अन्य जनप्रतिनिधी, कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024