तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
जेएसएलपीएस के जेआरपी एवं मोबिलाइजेर द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण कर डीडीयू जीकेवाई का किया प्रचार प्रसार
Namo TV Bharat October 16, 2022
जेएसएलपीएस के जेआरपी एवं मोबिलाइजेर द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण कर डीडीयू जीकेवाई का किया प्रचार प्रसार
चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। जेएसएलपीएस (JSLPS) के जेआरपी (JRP) एवं मोबिलाइजेर के द्वारा क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना बारे में जानकारी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को के जेआरपी अब्दुल रज्जाक एवं मोबिलाइजेर जियारत मल्लीक द्वारा प्रखंड के जोड़बहिंगा, कालीकापुर , दुधापनी एवं तिलाबद गांव का भ्रमण कर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का प्रचार प्रसार किया गया।
प्रचार प्रसार के दौरान बेरोजगार युवक एवं युवतियों से मिलकर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बारे में जानकारी दिया गया। मौके पर फ़न फ़ास्ट ग्लोबल स्किलर्स ट्रैनिंग सेंटर के मोबिलाइजेर जियारत मल्लीक ने युवक- युवतियों अपने प्रशिक्षण केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फ़न फ़ास्ट ग्लोबल स्किलर्स ट्रैनिंग सेंटर राँची में मोबाइल रिपेयरिंग एवं कंप्यूटर हार्डवेयर का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। यह 4 महीना का आवासीय प्रशिक्षण है जहां खाने एवं रहने का सुगम व्यवस्था है ।साथ ही प्रशिक्षण के दौरान दो सेठ यूनिफॉर्म एवं कॉपी कलम सब निशुल्क दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी कंप्यूटर हार्डवेयर के लिए लड़कियों का एडमिशन चल रहा है।
प्रशिक्षण के उपरांत युवक- युवतियों को वेतन आधारित रोजगार मुहैया कराया जाता है।वही जेआरपी अब्दुल रज्जाक ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत पढ़े लिखे बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण के उपरांत शत प्रतिशत रोजगार मुहैया कराया जा रहा है । बेरोजगार युवक युवती के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसमें किसी भी ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत एनसीवीटी/एसएससी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक्सडॉस बांकुड़ा, कल्याण गुरुकुल जामताड़ा, नैम एजुकेशन हजारीबाग, मास इन्फोटेक धनबाद प्रशिक्षण केंद्र में लड़कियों के लिए सिलाई कटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।जिसमें कपड़ा सिलाई हेतु निशुल्क 3 महीना प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान 2 सेट यूनिफॉर्म, खाने-पीने एवं रहने का सुगम व्यवस्था है,जिसका कोई शुल्क नहीं है । तीन महीना प्रशिक्षण के उपरांत युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन, मेडिकल ऑपरेशन थिएटर, मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर रिपेयरिंग, एसी रेफ्रिजरेटर रिपेयरिंग, लॉजिस्टिक, सिलाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024