तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
गडजोड़ी पंचायत अन्तर्गत लौहार पाड़ा मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Namo TV Bharat October 16, 2022
गडजोड़ी पंचायत अन्तर्गत लौहार पाड़ा मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को गडजोड़ी पंचायत अंतर्गत लौहार पाड़ा मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुरूआत अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक राम, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ श्रीमान मरांडी, अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद, प्रखंड बीससुत्री उपाध्यक्ष मनोरंजन सिंह, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, गडजोड़ी मुखिया मंदिरा हेम्ब्रम, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल आदि ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार ने सभी स्टॉलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या को जाना एवं त्वरित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। लोग अपनी अपनी समस्या लेकर स्टोलों में आवेदन जमा दिए। जंहा अधिकारियों द्वारा ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान किया जा रहा था। लोग मनरेगा योजना में काम, आवास और पेंशन योजना के लिए स्टॉलो में आवेदन देने के लिए भीड़ लगाये हुए थे।
कार्यक्रम में सुबह से लेकर कार्यक्रम के खत्म होने तक लोगों की भीड़ जमी रही। कार्यक्रम में 3 पेंशन, 4 राशनकार्ड, 5 जॉब कार्ड दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में आकर योजनाओं की लाभ लेने की अपील की। कहा कि सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष पर सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है इसी के तहत सरकार खुद चलकर आपके दरवाजे पर आया हुआ है।
कार्यक्रम में कुल 934 आवेदन प्राप्त किया गया। जहां ऑन द स्पॉट 243 आवेदनों का निष्पादन किया गया वही 691 आवेदन लंबित रहा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024