जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
पत्रकार समाज का आईना होता है ,ऐसे में बेहतर सोच के साथ पत्रकारिता करे
Namo TV Bharat October 16, 2022
पत्रकार समाज का आईना होता है ,ऐसे में बेहतर सोच के साथ पत्रकारिता करे
विनोद राजपूत
झालावाड़,राजस्थान। आई एफ डब्ल्यू जे (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ) झालावाड़ इकाई की ओर से रविवार को झालावाड़ के एक निजी होटल (कृष्णा पैलेस) में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह तथा पत्रकार अधिवेशन का आयोजन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम संयोजक बलबहादुर सिंह और आरिफ मंसूरी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में हुआ। प्रथम सत्र में सम्मान समारोह और द्वितीय सत्र में पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई इसमें मुख्य अतिथि कोटा आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है, कि वह बेहतर सोच के साथ अपनी कलम से जनहित के कार्य में अग्रणी भूमिका निभाएं। कहा कि संगठन की ओर से जो आयोजन हुआ हैं। इससे पत्रकार की समस्या दूर करने ओर एक दूसरे को जानने का अवसर मिलता हैं।उन्होंने कहा कि स्थानीय पत्रकार अलग हटके लिखकर अपनी पहचान बनाए इससे प्रतिभा सामने आएगी।
प्रदेशध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा ही उस पत्रकार के लिए खड़ा है जो किसी परेशानी में है। अब तक पत्रकारों की समस्याओं के लिए आंदोलन किए हैं। उनका पत्रकारों की सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार से भी वार्ता लगातार जारी है।
प्रत्येक जिले में इस तरह के आयोजन हो रहे हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी मनीषा तिवारी ने कहा कि पत्रकार हमेशा चुनौतियों में काम करता है। ऐसे में सभी को पत्रकारों के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए। झालरापाटन तहसीलदार अस्मिता सिंह ने कहा कि पत्रकार गरीब जरूरतमंद के लिए अपनी कलम उठाए प्रशासन स्तर पर भी सहयोग मिलेगा। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अनुप्रिया कुमारी ने कहा कि पत्रकारों की कोई भी समस्या हो वह अपने स्तर पर हल करने का प्रयास करेंगी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार बंधुओ के बालक बालिकाओं का सम्मान हुआ।कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पत्रकारों के लिए स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र दिए।
सम्मेलन में झालावाड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा , देवेन्द्र सिंह राजावत , आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , जिला संरक्षक ललित शर्मा , जिला अध्यक्ष रियाज खान , कोटा जिला अध्यक्ष के के शर्मा , बूंदी जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा , कोटा मोशन कोचिंग सेंटर के प्रतिनिधि के रूप में राजेंद्र सिंह नरुका , बारां से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिश शर्मा सहित झालावाड़ तथा अकलेरा , भवानी मंडी , मनोहर थाना , सुमेल , पिड़ावा , डग, चौमहला , खानपूर उपखंंड क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों ने भाग लिया।
सम्मेलन में दो दर्जन से भी अधिक पत्रकार साथियों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की ।
सम्मेलन के अंत में जिला संगठन इकाई के महासचिव एम के शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्मेलन के दौरान मंच संचालन रमेश कुमावत तथा रावजोत सिंह द्वारा किया गया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024