जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
स्टार डोल्फ़िन्स इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जाना केसे बनते हे दीपक, मिट्टी का दीपक पंचतत्व का करता है प्रतिनिधित्व - विजय जिन्दल
Namo TV Bharat October 17, 2022
स्टार डोल्फ़िन्स इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जाना केसे बनते हे दीपक, मिट्टी का दीपक पंचतत्व का करता है प्रतिनिधित्व – विजय जिन्दल
विनोद राजपूत
राजस्थान, श्रीगंगानगर। दीपावली में दीपकों का जगमग करना सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। दीपावली अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व, असत्य पर सत्य की शाश्वत जीत का पर्व है ।इस खास दिन पर हम सभी घर के हर कोने में दीपक जलाते हैं । इको फ्रेंडली दिवाली व दीपक का महत्व बताने के लिए स्टार डोल्फ़िन्स इन्टरनेशनल स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल के बच्चों को कुम्हार मोह्हले ले जाया गया ओर उन्हे दिपक का महत्व बताया गया ।
स्टार डोल्फ़िन्स इन्टरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर शेली बंसल ने बताया की स्कूल के बच्चों को इको फ्रेंडली दिवाली व दीपक का महत्व बताने के लिए नेहरा नगर सिथ्त कुम्हार मोह्हले मे एक कुम्हार के यहा ले जाया गया। वहां बच्चो ने देखा की दीपक ओर मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए कुम्हार कितनी मेहनत करता हे ।बच्चों ने इस अवसर पर संकल्प लिया की दिवाली पर अधिक से अधिक मिट्टी के दीपक का प्रयोग करेंगे।कुम्हार प्रभु वर्मा ने बच्चों को मिट्टी के बर्तनो व दीपक केसे तेयार किए जाते हे बताया,बच्चों ने उत्साह के साथ अपने हाथों से दीपक भी बनाए।इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर शेली बंसल, रिना चड्डा, संतोष बंसल,मनप्रीत व अल्का उपस्थित रहे ।
स्टार डोल्फ़िन्स इन्टरनेशनल स्कूल के संचालक विजय जिन्दल ने बताया की मिट्टी के दीपक पंचतत्व का प्रतिनिधित्व करता है। उसके अंदर यह पांचो तत्व विद्यमान होते है। इस कारण इसकी महत्ता अत्यधिक बढ़ जाती है।
दिवाली के दिन जब सरसों के तेल से मिट्टी के दीये जलाए जाते हैं तो इन सभी जीवाणुओं का नाश हो जाता हैं व इनका प्रभाव भी कम हो जाता है। इसलिये दीपावली के दिन सभी घरो में एक साथ दीपक को प्रज्जवलित करने पर कीट-पतंगों का नाश होता है ।मिट्टी का दीपक कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाता हैं। इससे हमे शारीरिक व मानसिक लाभ दोनों मिलते है जैसे कि तनाव का दूर होना, चित्त का शांत होना, आध्यात्मिक बुद्धि का विकास होना, त्वचा के रोगों का दूर होना इत्यादि। इसलिये दीपावली के शुभ अवसर पर अपने घर मे अधिक से अधिक मिट्टी के दीयो को प्रज्जवलित करे।
हमे इको फ्रेंडली दिवाली मनानी चाहिए ताकी पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे ,दिवाली के दौरान ऐसी चीजों का प्रयोग ना करें जो पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हो।पटाखों से वातावरण प्रदूषित होने पर इसका सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है और हम कई बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। साथ ही दिवाली के दौरान होने वाला अत्यधिक प्रदूषण ना सिर्फ हमें नुकसान पहुंचाता है बल्कि जानवरों के लिए भी हानिकारक होता है। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचने, जानवरों की सुरक्षा करने तथा स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए मे अपील करता हूँ इको फ्रेंडली दिवाली मनाई जाए।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024