जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
चूहादाहा में चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ संपन्न, रतन बीरबल एकादश रहे विजेता
Namo TV Bharat October 17, 2022
चूहादाहा में चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ संपन्न, रतन बीरबल एकादश रहे विजेता
चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। चुहादाहा यंग स्टार कल्ब के सौजन्य से चुहादाहा फुटबॉल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सोमवार को फाइनल मैच के उपरांत समापन हुआ। वही प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमीफाइनल एंव फाइनल मैच खेला गया। फाइनल सोरेन एकादश जामबाद बनाम रतन बीरबल एकादश के बीच खेला गया। फाइनल मैच में कुंडहित पूर्वी भाग के जिला परिषद सदस्य बंदना खाँ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
वही प्रतियोगिता में एक गोल से विजेता रहे रतन बीरबल एकादश को नगद 35,000 रू की राशि एवं उपविजेता रहे सोरेन एकादश जामबाद को नगद 25000 रू की राशि दी गई। साथ ही दोनो टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया। बताते चले कि फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था। 16 टीमों का खेल 3 दिनों तक खेला गया। फुटबॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए चुहादाहा मैदान में दूर दराज से आए हजारो लोगों ने खेल का आनंद उठाया।
मौके पर पूर्व सीआई इजारुल हक, प्रधान सेख जुबेर, शिक्षक इमामुल खान, पंचायत समिति प्रतिनिधि सुभाष बाउरी, जिला परिषद प्रतिनिधि गौतम खाँ, हाजी सेख तालेब, चुहादाहा यंग स्टार क्लब के अध्यक्ष मेजानुल हक, क्लब के सदस्य शेख राजू, शेख बाच्चु, सेख फिरोज, अब्दुल रहमान आदि उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024