जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
श्री कृष्ण गौशाला में रात्रि जागरण कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के प्रमुख भामाशाह और विधानसभा क्षेत्र के नेता ओम बिश्नोई
Namo TV Bharat October 18, 2022
श्री कृष्ण गौशाला में रात्रि जागरण कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के प्रमुख भामाशाह और विधानसभा क्षेत्र के नेता ओम बिश्नोई
विनोद राजपूत
राजस्थान, श्रीगंगानगर। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव शिवपुर फतुही में श्री कृष्ण गौशाला में रात्रि जागरण में क्षेत्र के प्रमुख भामाशाह और विधानसभा क्षेत्र के नेता ओम बिश्नोई पहुँचे। इसी उपलक्ष में स्थानीय ग्रामीणों ने ओम बिश्नोई जी का जोरदार स्वागत किया। भामाशाह ओम बिश्नोई जी ने ग्रामीणों द्वारा किए गए जोरदार स्वागत हेतु धन्यवाद किया और पहुंचे हुए कलाकार साथियों का अभिवादन किया और कलाकारों के हौंसले को बढ़ाया तथा प्रमुख कलाकार ओम जी मुंडेल से मुलाकात की।
इस अवसर पर भामाशाह ओम बिश्नोई जी ने गांव के युवाओं का धन्यवाद दिया जिन्होंने गौमाता को सेवा में तन-मन और धन सब लगा दिया बिश्नोई जी ने युवाओं को बताया कि विश्व भर में लंपी नामक भयंकर बीमारी गौमाता को अपनी जकड़ में ले रहे है परंतु गौमाता में हिंदू धर्म के 33करोड़ देवी देवता निवास करते है और आप युवा गौमाता की नही यू मानो 33करोड़ देवी देवताओं की सेवा कर रहे हो जिसका प्रतिफल परमपिता परमात्मा आपको अवश्य देगा,वही दूसरी और बिश्नोई जी ने युवाओं से आह्वान किया की क्षेत्र में नशा भी अपनी जड़े मजबूत कर रहा है ।
इस के खिलाफ हम युवाओं को खेल से जोड़कर युवाओं को नशे से दूर कर सकते है और जहा तक मेरी आवश्यकता आप युवाओं को हो तो में सदैव तन,मन और धन से आपके साथ खड़ा रहूंगा। भामाशाह ओम जी बिश्नोई ने रात्रि गौमाता के जागरण में 2लाख रुपए का सहयोग किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और दूर दराज से पधारे लोगो ने कार्य की सराहना की इतना ही नहीं बिश्नोई जी ने ये भी घोषणा तुरंत कर दी की जब जब क्षेत्रवासियो को मेरी आवश्यकता हुई मैं कही भी होऊ पर आपके बीच शत प्रतिशत पहुंचूंगा इस बात पर चारो और तालियो की गूंज गुंजायमान होगई।
इस अवसर पर शिवपुर फतूही के जागरूक कार्यकर्ताओं ने ओम जी बिश्नोई को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका मान सम्मान किया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024