तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
खजूरी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
Namo TV Bharat October 18, 2022
खजूरी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। मंगलवार को कुंडहित प्रखंड के खजुरी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सीओ नित्यानंद प्रसाद, बीडीओ श्रीमान मरांडी, जिप सदस्य बंदना खां, बीससूत्री उपाध्यक्ष मनोरंजन सिंह आदि द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। कार्यक्रम के दौरान 22 स्टॉलों में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ देखा गया। कार्यक्रम में आये हुए लोगो ने अपने आवश्यकता के अनुसार स्टॉलों में जाकर आवेदन दिया। जबकि विभिन्न स्टॉलों में 1291 आवेदन प्राप्त हुआ एवं कार्यक्रम के दौरान 280 मामलों का निष्पादन किया गया। शेष मामलों को लंबित रखा गया।
कार्यक्रम में आये हुए लोगो ने समाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, मनरेगा, आवास तथा पंचायती राज में भीड़ देखा गया। कार्यक्रम में सबसे ज्यादा आवास योजना में 400 आवेदन प्राप्त हुआ। वही मनरेगा में रोजगार तथा योजना के लिये 201 आवेदन, पंचायती राज में 204, पशुपालन में 47, स्वास्थ्य में 117, आपूर्ती में 89, समाजिक सुरक्षा में 94, भुमि सुधार में 42, कृषि में 38, समाज कल्याण में 48, शिक्षा में 137 तथा पेयजल एवं स्चच्छता मे 07 आवेदन प्राप्त हुआ है। इस दौरान बीडीओ श्रीमान मरांडी ने उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए कहा सरकार ने जनकल्याणकारी योजना आपके घर तक पहॅूचाने के लिये इस तरह का कार्यक्रम चला रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड के अंदर सभी विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित है। आप अपने समस्या सम्बंधित विभागीय स्टॉल पर जाकर अधिकारी एवं प्रतिनिधि से स्वंय मिलकर अपना समस्या रख सकते है। आपका समस्या प्रखंड स्तरीय होने पर तुरंत समाधान किया जायेगा। वही कोडरमा में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित होकर लोगो को अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओ का जानकारी दिया। जिसका सीधा प्रसारण खजूरी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सुना और देखा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024