तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
गायपाथर में आयोजित शिविर में 1362 आवेदनों पर 388 का मौके पर निष्पादन, 974 आवेदन लंबित
Namo TV Bharat October 21, 2022
गायपाथर में आयोजित शिविर में 1362 आवेदनों पर 388 का ऑन द स्पॉट निष्पादन वही 974 आवेदन लंबित
रिपोर्ट-चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। पशुपालन, स्वास्थ एवं वन विभाग शत प्रतिशत आवेदनों पर हर शिविर में कर रही है ऑन स्पॉट निष्पादन। गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के गायपाथर पंचायत अन्तर्गत गायपाथर क्रिकेट मैदान में मैदान आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 1362 आवेदनो में 388 का आन द स्पाॅट निष्पादन हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत बीडीओ श्रीमान मरांडी, सीओ नित्यानंद प्रसाद सिंह, बीससुत्री प्रखंड उपाध्यक्ष मनोरंजन सिंह, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, जिलापरिषद सदस्य वंदना खां, सांसद प्रतिनिधि प्रभात मान्ना, मुखिया काजली मुर्मू ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने बारी -बारी से लगाये गये सभी स्टाॅलो का निरिक्षण कियां। निरिक्षण के क्रम में लोगो से बातचीत करते हुए उनके समस्याओ को जाना।कार्यक्रम में कुछ लाभुको ने बताया कि पहाड़िया को दिए जाने वाले पीटीजी का चावल बीते 4 महीने से नहीं दिया गया है । वहीं कुछ राशन कार्ड धारियों ने संबंधित डीलरों द्वारा चावल नहीं देने की शिकायत बीडीओ से की है।मौके पर श्री मरांडी ने बहुत जल्द इस पर निष्पादन करने आस्वासन दिया। कार्यक्रम में कुल 1362 आवेदन प्राप्त हुआ जंहा का ऑन द स्पाॅट 388 का निष्पादन कर दिया गया। वही 974 आवेदन लंबित रहा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024