तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण 'महाराजा गंगासिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज' करने की माँग
Namo TV Bharat October 22, 2022
नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण ‘महाराजा गंगासिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज’ करने की माँग
विनोद राजपूत
राजस्थान, श्रीगंगानगर। महाराजा गंगासिंह जी धरोहर संरक्षण संस्थान द्वारा जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर श्रीगंगानगर में नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण ‘महाराजा गंगासिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज’ करने की माँग की है। इस मौके पर अध्यक्ष प्रताप सिंह शेखावत, एडवोकेट प्रदीप धेरड़, कुशल जैन, रागीश अग्रवाल, विक्रम राठौड़, अरिहंत बोरड़, कमलेश शर्मा, बालमुकुंद सारस्वत, वर्द्धमान बोरड़, खेतसिंह राजपुरोहित, हिमांशु अग्रवाल, किरण सोमानी, अक्षत सुराणा, प्रकाश शर्मा, मानव अग्रवाल, कुलदीप सिंह बराड़, मुकेश सोनी, बलतेज भुल्लर, अशोक बिश्नोई, विरेन्द्र बागड़ी, हिमांशु वर्मा, ऋषि गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
अध्यक्ष प्रताप सिंह शेखावत तथा सदस्य कुशल जैन ने कहा कि श्रीगंगानगर के संस्थापक महाराजा गंगासिंह द्वारा वर्ष 1927 में गंगनहर का निर्माण करवाकर इस क्षेत्र को अनमोल सौगात प्रदान की गई। पंजाब की सतलुज नहर से रेतीले धोरों में पानी आने से श्रीगंगानगर का नक्शा ही बदल गया। महाराजा गंगासिंह ने गंगनहर द्वारा इस क्षेत्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज श्रीगंगानगर ‘अन्न का कटोरा’ कहलाता है। गंगनहर के पानी से सिंचित किन्नू विश्वभर में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का श्रेय उन्हें ही जाता है। इसी नहर की बदौलत प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिवर्ष लगभग 450 करोड़ रूपये का कारोबार होता है, जिससे राज्य सरकार को भी भारी राजस्व मिलता है।
श्रीगंगानगर जिले की जनता महाराजा गंगासिंह के प्रति सम्मान का भाव रखती है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि महाराजा गंगासिंह के जन्मोत्सव पर 13 अक्टूबर, 2022 को जन सहयोग से शिवपुर हैड फतूही में भव्य स्मारक का लोकार्पण हुआ है। उनके जन कल्याणकारी विचारों व संदेश को जीवित रखने के मद्देनजर श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम ‘महाराजा गंगासिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज’ किया जाए। गौरतलब है कि पूरे श्रीगंगानगर जिले में उनके नाम से एक भी राजकीय अस्पताल, महाविद्यालय, स्कूल नहीं है। महाराजा गंगासिंह जी धरोहर संरक्षण संस्थान ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से माँग की है कि जन भावनाओं को देखते हुए श्रीगंगानगर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नाम ‘महाराजा गंगासिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज’ किया जाए, जिससे क्षेत्र की जनता गौरवांवित महसूस करेगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024