तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
खजूरी आत्महत्या मामले में पति के आवेदन पर मृतका के पिता को भेजा गया जेल
Namo TV Bharat October 22, 2022
खजूरी आत्महत्या मामले में पति के आवेदन पर मृतका के पिता को भेजा गया जेल
चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। शुक्रवार की देर रात को खजूरी आत्महत्या मामले में मृतका राहुल सिंह द्वारा कुंडहित थाना में लिखित आवेदन दिया गया। आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार पर शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि मृतका नेहा सिंह 2 वर्षीय पुत्र को लेकर राजनगर अपने पिता नीलमणि लायक के साथ डॉक्टर दिखाने जा रहे थे।
किसी कारणवश खजूरी मोड में बस छूट जाने पर नीलमणि लायक ने अपनी पुत्री नेहा सिंह को चप्पल से मारते हुए अपने घर तक ले आया इस अपमान को बेटी नेहा सिंह सहन नहीं कर पाई और अपने मायके में मां मृदुला लायक को घर से निकालकर दरवाजा का कुंडी लगाकर पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया था। मामले को लेकर कुंडहित थाना में कांड संख्या 42/2022 भादवि की धारा 306, 34 मामला दर्ज किया गया है।
वही मामला दर्ज कर आरोपी पिता नीलमणि लायक को गिरफ्तार कर शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे मेडिकल जांचोपरांत अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मृतका के पति राहुल सिंह के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है वही आरोपी नीलमणी लायक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में शनिवार को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024